सिंगर कनिका कपूर को लेकर बुरी खबर सामने आई है. कई दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में रह रहीं कनिका कपूर की हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. कनिका कपूर का चौथा टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है.
चिंता में कनिका कपूर के परिवारवाले
चौथी बार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कनिका कपूर के परिवारवाले काफी परेशान हो गए हैं. उन्होंने कनिका की सेहत को लेकर पीजीआई के डाक्टरों से चिंता जाहिर की है. पीजीआई में कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स को लगाया गया है. हर चार-चार घंटे पर नर्सों की शिफ्ट बदलती है. यानी एक दिन में छह नर्सें ड्यूटी कर रही हैं. नर्सें ही उन्हें दवा खिलाती हैं और अन्य चीजों का ध्यान रखती हैं. कनिका की डाइट और सफाई का खास ध्यान रखा जाता है.
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर को सता रही परिवार की याद, बताया अब कैसी है तबीयत?
कनिका का इलाज अभी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि पीजीआई लखनऊ में हो रहा है. इससे पहले कनिका कपूर के तीन कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे. बता दें, बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं. उसके बाद कनिका ने कई पार्टी और समारोहों में हिस्सा लिया था. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. वायरस के लक्षण सामने आने के बाद कनिका को 20 मार्च को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. राहत की बात ये रही कि कनिका ने जिन भी लोगों के साथ पार्टी में हिस्सा लिया था, उनका टेस्ट नेगेटिव पाया गया.
View this post on Instagram
लॉकडाउन में शिल्पा को याद आ रही मेड, गार्डन की सफाई में हुआ ऐसा हाल
दूसरी तरफ कनिका कपूर ने बीती रात पहली बार अस्पताल से पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया था. साथ ही ये भी बताया कि उन्हें घर जाने का इंतजार है. उन्हें अपने परिवार और बच्चों की याद सता रही है. कनिका ने पोस्ट में लिखा- सोने जा रही हूं. आप सभी को अपना प्यार भेज रही हूं. सेफ रहें. आप सभी का मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया. लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं. उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा. अपने बच्चों और फैमिली के पास जाने का इंतजार है. मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं.