'चिट्टियां कलाइयां' और 'बेबी डॉल' जैसे हिट सॉन्ग गाने वालीं सिंगर कनिका कपूर की आवाज इन दिनों बॉलीवुड पर छाई हुई है.
लखनऊ में जन्मी और लंदन में पली- बड़ी यह कलाकार आज बॉलीवुड की हर बड़ी फिल्म के डांस सॉन्ग के लिए पहली च्वाइस हैं. कनिका का कहना है कि, मुझे इसी तरह के डांसिंग नबंर्स के लिए गाना पसंद है क्योंकि इस तरह के गाने सिंगर के तौर पर मुझे मेरी गायकी की रेंज को दिखाने का मौका देते हैं. इस तरह के सॉन्ग गाने के लिए आपको हाई एनर्जी की जरूरत होती है, जो कि एक कलाकार में रोमांच भर देती है.
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' का ब्लॉकबस्टर हिट गाना 'बेबी डॉल' और फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का गाना जिसमें दीपिका बेली डांस के मूव्स करती नजर आईं थी 'मैं लवली हो गईंया' भी कनिका ने ही गाया है. पिछले साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में कनिका का जादू बरकरार है. इस साल रिलीज हुई फिल्म 'रॉय' चाहे बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो लेकिन कनिका द्वारा गाया गया इस फिल्म का गाना 'चिट्टियां कलाइयां' अभी तक हर किसी की जुबां पर है.
इसके अलावा सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' का नया गाना 'देसी लुक' भी कनिका द्वारा गाया गया है. लगातार हिट पर हिट गाने देनी वाली कनिका ने कहा, 'मैं चाहे ज्यादातर हिट डांस नबर्स से जुड़ी हूं, लेकिन मेरे पास गायकी के बाकी जॉनर्स के भी काफी ऑफर हैं.' हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'NH 10' के अनुष्का स्टारर गाने 'छिल गए नैना' के लिए भी कनिका को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह गाना उनके द्वारा पहले गाए जा चुके गानों से हट कर है.
कनिका के लेटैस्ट प्रोजैक्ट की बात करें तो 'वर्ल्ड कप 2015' के लिए भारत में इस गेम की खुमारी देखते हुए एक गाना हीरोज(वी कुड बी)कनिका की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है. यूनिवर्सल म्यूजिक की ओर से रिकॉर्ड करवाया गया यह गाना ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए स्वीडिश डीजे, प्रोड्यूसर अलेस्सो द्वारा गाए एक हिट ट्रैक से प्रेरित है.