कुछ समय पहले बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर तब सुर्खियों में आईं जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. इस खबर से देशभर में हड़कंप मच गया क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कुछ पार्टियों में शामिल हुई थीं जिसमें राजनीति से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं. लखनऊ में कनिका कपूर ने अपना इलाज करवाया और फिलहाल वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं.
कनिका लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं मगर लॉकडाउन की वजह से वे अपने बच्चों से नहीं मिल पा रही हैं. जो कि विदेश में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर कर अपनी फीलिंग्स को बताया है.
View this post on Instagram
Advertisement
जब महाभारत के भीष्म ने की एकता कपूर की आलोचना, दुर्योधन ने दिया था ये जवाब
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में उनके तीनों बच्चे अयाना, समारा और युवराज नजर आ रहे हैं. कनिका ने बच्चों की ये क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''मैं तुम लोगों को बहुत मिस कर रही हूं.'' इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा संदेश शेयर करते हुए लिखा- आप जिस चीज से प्यार करते हैं उससे अगर आप प्यार कर रहे होते हैं तो आपके पास सब कुछ है जो आपको चाहिए.
कांच के टेबल पर गिरे शिविन नारंग, हाथ में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
प्लाजमा डोनेट करेंगी कनिका कपूर
बता दें कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कनिका ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया था, हॉस्पिटल को थैंक्स कहा और एक पोस्ट के जरिए उन बातों पर सफाई दी जो उनके बारे में फैली थी. इसके बाद कनिका कपूर ने एक अन्य पोस्ट में इस बात की घोषणा की कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्लाजमा डोनेट करेंगी. मालूम हो कि कनिका कपूर 20 मार्च को लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं और उन्हें 6 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया था.