साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF आजकल चर्चा में है. फिल्म को कन्नड़ सिनेमा के इतिहास की एक बड़ी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. अभी फिल्म का पहला ही चैप्टर रिलीज हुआ है और दर्शक इसके दूसरे चैप्टर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. फिल्म में यश के परफॉर्मेंस की भी सराहना की जा रही है.
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा- दूसरे चैप्टर के लिए स्टेज तैयार कर दिया गया है. फैंटास्टिक, यश अद्भुत थे. एक शख्स ने यश के बारे में लिखा- आज के बाद से मैं आपका बहुत बड़ा फैन बन गया हूं. फिल्म के लिए सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं. यश मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई. आधी फिल्म देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- KGF के लिए इंटरवल. अभी तक कि कहानी काफी ग्रिपिंग है.
#KFG #Kgfreview @TheNameIsYash today onwards I'm your big fan what A movie OMG congratulations to all KGF team
Yash love u bro
— Shiva Kumar (@shiva6662) December 21, 2018
Sets the stage for the Chapter 2.. FANTASTIC .. @TheNameIsYash is awesome ✌️
Take a bow Master @prashanth_neel 💪💪#KGF#chapter1
— Satish (@perfect_indian) December 21, 2018
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को सीरीज के फॉर्म में उतारने की सलाह दी. उसने कहा कि जिस तरह से फिल्म का ताना बाना बुना गया है उसके हिसाब से फिल्म की कहानी को KGF 2 में समेटना बहुत मुश्किल होगा. फिल्म में कई सारी परतें हैं. तमाम भिन्न किरदार शामिल हैं. साथ ही फिल्म में इतने सारे खलनायकों को देखना अद्भुत है.
Interval of KGF. Such a gripping story till now. #NowWatching
— Vishu (@Gaddadaari) December 21, 2018
बता दें कि फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इसका निर्माण विजय किगंदुर ने किया है. फिल्म में यश के अलावा श्रिनिधी शेट्टी, रम्या कृष्णन और बाहुबली फेम नसार जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया है. फिल्म को तकरीबन 2000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है.#KGF @prashanth_neel can make series of the movies if time and budget allows. When you see speed and story of movie #KGF2 will not be enough. There is bundle of characters and layers to them. You will amazed to see villains in the movie.
— Er. Basavaraj Dangi (@dbas_72) December 21, 2018