शुक्रवार को कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया, ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस में सीओ देवेंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल है. इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है और हर कोई शहीद पुलिसर्मियों को सलाम कर रहा है. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी मामले में न्याय की मांग की है.
कानपुर घटना पर कपिल का ट्वीट
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कानपुर घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने शहीदों को नमन किया है और दोषियों को मार देने की बात कही है. कपिल ट्वीट करते हैं- मैं रेस्ट इन पीस नहीं बोलूंगा क्योंकि मुझे पता है इन शहीदों को तब तक शांति नहीं मिलेगी जब तक आरोपियों को पकड़ मार ना दिया जाए. यूपी पुलिस को ताकत मिले कि वो दोषियों को पकड़ मार सकें.
कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम, सर्च ऑपरेशन जारी, सर्विलांस पर 500 फोनI will not say Rest In Peace because I know they will not until we find the culprits n kill them 🙏 more power to u @Uppolice jus find them n kill them 🙏 that’s it 💔 https://t.co/WmbRiyo28I
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स, न्याय की मांग हुई तेज
एक्शन में यूपी पुलिसअब जो गुस्सा इस समय कपिल शर्मा के मन में है वहीं गुस्सा देश की रगों में भी दौड़ रहा है. हर कोई पुलिस के पराक्रम को सलाम कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग. इस घटना के बाद से यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई और उस पर 50 हजार का इनाम भी लगा दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस समय 500 फोन सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं. सिर्फ यही नहीं आस-पास के इलाकों में पुलिस इस समय बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है और गांव से जोड़ने वाले नाकों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.