कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के नए गाने 'डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा' की शूटिंग कर रहे हैं. कपिल ने कहा कि यह सॉन्ग एनर्जी से भरा है.
उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, 'पूरी एनर्जी के साथ नए गाने 'डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा' की शूटिंग की जा रही है, हाहाहहा.'
Shooting for a new song for #kkpk full of energy ... Dj bajega to Pappu nachega.. Hahahahaha ..
— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 17, 2015
डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान की यह फैमिली एंटरटेन्मेंट फिल्म है और इसमें कपिल शर्मा , एली अवराम, अरबाज खान और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन व गणेश जैन हैं, यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS