scorecardresearch
 

कपिल ने शुरू की नए गाने 'पप्पू' की शूटिंग

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के नए गाने 'डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा' की शूटिंग कर रहे हैं. कपिल ने कहा कि यह सॉन्ग एनर्जी से भरा है.

Advertisement
X
फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' (पोस्टर)
फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' (पोस्टर)

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के नए गाने 'डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा' की शूटिंग कर रहे हैं. कपिल ने कहा कि यह सॉन्ग एनर्जी से भरा है.

Advertisement

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, 'पूरी एनर्जी के साथ नए गाने 'डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा' की शूटिंग की जा रही है, हाहाहहा.'

डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान की यह फैमिली एंटरटेन्मेंट फिल्म है और इसमें कपिल शर्मा , एली अवराम, अरबाज खान और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन व गणेश जैन हैं, यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement