scorecardresearch
 

Kapil Sharma की शादी का ऑफ‍िश‍ियल Video फैन्स को कर देगा खुश

Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding Video : कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की. इस दौरान वेन्यू पर की गई सजावट का एक वीडियो कपिल ने अपने फैन्स के लिए जारी किया है.

Advertisement
X
Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding Video
Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding Video

Advertisement

कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की. इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए. कपिल अपने शो में बिजी होने के कारण हनीमून पर नहीं जा पाए. कपिल का शो शनिवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले उन्होंने एक खूबसूत वीडियो जारी कर अपने फैन्स को शादी की एक झलक दिखाई है. इसमें वेन्यू का डेकोरेशन दिख रहा है. साथ ही कपिल और गिन्नी भी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा ने सोमवार को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया. इसमें तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. कपिल की शादी स‍िख और हिंदू दोनों परंपराओं से  अब कप‍िल अपने पुरानो शो टाइटल के साथ वापसी कर रहे हैं. शो की टाइमिंग रात 9.30 रखी गई है. कप‍िल के शो की सफलता को देखते हुए सोनी चैनल ने कॉमेडी किंग को प्राइम टाइम द‍िया है.

Advertisement

View this post on Instagram

#kapilginnikishaadi #family #love #blessings #wedding #punjab 🙏 for more videos please follow our YouTube channel Kapilsharmak9 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

इस बार शो में कप‍िल का साथ देने के लिए उनके कई पुराने चेहरे साथ हैं. दो नए चेहरे भी इसमें हैं. इनमें कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, स‍िमोन चक्रवर्ती, भारती स‍िंह, कृष्णा अभ‍िषेक, रोशेल राव का नाम शामिल है. अगर किसी किरदार की मिस‍िंग है तो वो है सुनील ग्रोवर, हालांकि पहले उम्मीद की गई थी कि सुनील भी शो में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि सलमान खान ने कपिल और सुनील का पैचअप कराया है. लेकिन सुनील के नए शो के आने के साथ ही ये संभावना खत्म हो गई.

View this post on Instagram

ਅਨੰਦ ਕਾਰਜ 😊🙏 @ginnichatrath @kaleereinbykanikakumria @punitarora.in @deepikasdeepclicks

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कप‍िल के कॉमेडी शो की आन-बान और शान कहे जाने वाले नवजोत स‍िंह स‍िद्धू भी राजनीति के मैदान से यहां आकर शो में नजर आने वाले हैं. स‍िद्धू पाजी के शेर और कप‍िल शर्मा के साथ उनकी मीठी नोक-झोंक शो का असली तड़का है.

Advertisement
Advertisement