ट्विटर पर सेलिब्रिटी के साथ उलझने वाले कमाल आर खान (केआरके) ने इस बार कपिल शर्मा को अपना निशाना बनाया है. केआरके का आरोप है कि कपिल शर्मा ने उनके नाम की सुपारी डॉन को दी है.
This guy is calling me n saying tat he is a DON n Kapil sharma has given him my supaari. 08882-797979
— Kamaal R Khan KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2014
केआरके ने ट्वीट किया, 'एक शख्स मुझे लगातार फोन करके बोल रहा है कि वह डॉन है और कपिल शर्मा ने मुझे मारने की सुपारी दी है.' यही नहीं केआरके ने दो फोन नंबर भी सार्वजनिक किए हैं और दावा किया है कि इन्हीं दो नंबरों से धमकी वाले फोन आ रहे हैं.
Mr. @KapilSharmaK9 should clear it here whether he asked Sahil Peerzada to threaten me or no. They are friends or not? His no. 98-73-181313
— Kamaal R Khan KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2014
यही नहीं, उन्होंने एक ट्वीट में साहिल पीरजादा पर भी धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं.
इसके पहले केआरके सनी लियोन, शाहरुख खान, आमिर खान, असिन के बारे में उल्टा-सीधा ट्वीट करते रहे हैं. केआरके ने कपिल शर्मा के ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और फिर गाली देने लगे. केआरके ने आरोप लगाया है कि शर्मा ने उनके बारे में कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं.
Ppl pls don't mind his tweet coz he always become tiger after drinking. Nasha Utarne Ke Baad Fir Chuhaa Ban Jaata Hai pic.twitter.com/iFWmudCCl4
— Kamaal R Khan KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2014
हालांकि, कपिल शर्मा के ट्विटर अकाउंट में ऐसे कोई ट्वीट नजर नहीं आए, लेकिन केआरके ने इनके स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इसके बाद केआरके ने सारी सीमाएं लांघ कर भद्दे ट्वीट किए और कहा कि वह कपिल शर्मा ने जो किया उसका जवाब दे रहे हैं.
Kapil Bhai I was really scared. Believe Me bhai I am shivering till now. Utni Piya Kar jitni control Kar sakta hai. pic.twitter.com/dxsUvEB2mS
— Kamaal R Khan KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2014
बताया जा रहा है कि झगड़ा केआरके के ट्वीट से शुरू हुआ. केआरके ने कपिल और यशराज फिल्म्स को लेकर ट्वीट किया था. केआरके ने लिखा था- 'जब YRF ने नर्गिस फाखरी को कपिल शर्मा के साथ फिल्म करने के लिए पूछा तो नर्गिस ठहाके लगाकर हंसने लगी और फिल्म करने से इनकार कर दिया.'
If somebody attacks me n threaten me 2break my teeth n house then how do you ppl expect me to keep quiet? I am not here to become a victim.
— Kamaal R Khan KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2014
यही नहीं, उन्होंने आगे पोस्ट किया- 'नर्गिस ने एसएमएस किया और कहा कि मैं हैरान हूं कि वाईआरएफ ने मुझे कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फिल्म करने का ऑफर दिया है. लगता है वो भूल गए हैं कि मुझे रणबीर के साथ लॉन्च किया गया है.'