scorecardresearch
 

आखिरकार साथ नज़र आएंगे कपिल शर्मा और डॉ गुलाटी, पर बड़ा होगा सुनील ग्रोवर का 'ओहदा'

Sunil Grover will be seen in the kapil sharma show कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए ये बेहद अजीब और दिलचस्प नज़ारा होने जा रहा है. 

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Advertisement

सुनील ग्रोवर, दि कपिल शर्मा शो पर वापस आ चुके हैं. लेकिन वे बतौर डॉक्टर मशहूर गुलाटी या गुत्थी के किरदार में नहीं बल्कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर नज़र आएंगे. सुनील ग्रोवर ने कपिल के जिस शो के साथ देश भर में जबरदस्त सफलता हासिल की अब उसी शो पर कपिल शर्मा उनकी मेहमाननवाज़ी करते नज़र आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, सुनील अपनी फिल्म 'भारत' को प्रमोट करने पहुंचेंगे. सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ ही सुनील भी इस फिल्म में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. जाहिर है, कपिल के फैंस के लिए ये बेहद अजीब और दिलचस्प नज़ारा होगा.  

गौरतलब है कि सुनील के शो 'कानपुर वाले खुरानाज' के बंद होने पर अफवाहों का दौर शुरु हुआ था कि सुनील जल्द कपिल शर्मा के शो पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि स्टार प्लस की शो डायरेक्टर प्रीति सीमोज़ ने साफ किया कि सुनील फिल्म 'भारत' की शूटिंग के बाद 'कानपुर वाले खुरानाज़' के एपिसोड्स के शूट को पूरा करेंगे. फिलहाल सुनील का कॉमेडी शो ऑन एयर नहीं चल रहा है लेकिन कुछ समय में ये शो अपने बाकी एपिसोड्स के साथ वापसी करेगा. हालांकि ये भी सच है कि सुनील की देश भर में लोकप्रियता के चलते कपिल उन्हें जल्द से जल्द अपने शो पर वापस लाना चाहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tonight with the Legend #KapilDev Sir on #kanpurwaalekhuranas at 10pm on @starplus ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

View this post on Instagram

With Jija ji #sonchiriya stars on @starplus Tom night at 10 pm #kanpurwaalekhuranas @sushantsinghrajput @bhumipednekar #manojbajpayee

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

View this post on Instagram

Saturday ko! ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

View this post on Instagram

Suit @primaczar Styled by @jignajn

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कपिल ने इंडिया टुडे के इंटरव्यू में उम्मीद जताई थी कि सुनील उनके शो पर वापस आ सकते हैं. उन्होंने कहा था , 'आप पुरानी बातों को छोड़िए. सुनील मेरा दोस्त है और उसके पास कुछ फिल्म की कमिटमेंट्स हैं. वे सलमान खान की फिल्म भारत में काम कर रहे हैं. इसके अलावा विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा भी तैयार है. मैं उनसे मिला हूं और उनके साथ मैंने शो का कॉन्सेप्ट भी शेयर किया था. उन्होंने अपनी कमिटमेंट्स के बारे में बताया था लेकिन हमें अपना शो दीवाली तक शुरू करना है. फिल्मों की कमिटमेंट्स अक्सर 30-40 दिनों की होती है. अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होते ही वे हमारे शो को जॉइन कर सकते हैं.'

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने भी अपने बयान से उम्मीद जताई थी कि वे कपिल के शो पर वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा था, 'कपिल का शो आ रहा है और मेरी दुआएं उनके साथ हैं. कपिल एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं जो लोगों को काफी हंसाते हैं. अगर भगवान ने चाहा तो यकीनन हम दोबारा साथ काम करेंगे.'

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की बातों से साफ जाहिर है कि जल्द ही एक बार फिर दर्शकों को कपिल शर्मा के शो पर डॉ गुलाटी का जलवा देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement