कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू के अवतार में अपने शो पर नजर आने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू बतौर गेस्ट जज बैठा करते थे लेकिन एक आपत्तिजनक बयान के बाद उन्हें शो से हटा दिया गया और इसके बाद वह कभी शो पर नहीं लौटे. हालांकि फैन्स उन्हें अब भी मिस करते हैं.
कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की कैमिस्ट्री कमाल की थी और दोनों शो पर जमकर एक दूसरे की टांग खींचा करते थे. अब फैन्स के दिलों में सिद्धू की वही पुरानी यादें ताजा करने के लिए कपिल शर्मा कुछ नया करने जा रहे हैं. कपिल शर्मा शो के सेट पर नवजोत सिंह के अवतार में नजर आएंगे.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया
वीडियो में कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू के अवतार में चंदू चाय वाला के साथ बैठ कर ऑडियंस को शेर सुनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि पहली लाइन उनसे गलत हो जाती है जिसके बाद वो कहते हैं कि मैं फिर से सुनाऊंगा फंबल हो गया है. दूसरी बार में वह अगली लाइन भूल जाते हैं जिसके बाद कपिल चंदू चाय वाला से वहां से निकल जाने को कहते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
जब कपिल शर्मा ने की राम गोपाल वर्मा से बात
चंदू जब कपिल से कहते हैं कि सिद्धू पाजी शेर तो आपका बना नहीं है. तो कपिल कहते हैं कि शेर को छोड़ो सिद्धू सरकार बनाएगा. इसके बाद वह फोन कान पर लगा कर कहते हैं कि हैलो राम गोपाल वर्मा... मुझे सरकार बनानी है.