शादी की पहली एनिवर्सरी से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर बड़ी खुशी ने दस्तक दी है. कपिल ने ट्वीट कर बताया कि वे पापा बन गए हैं और उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. इस खबर के बाद कपिल को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई देनी शुरू कर दी है.
बॉलीवुड के लगभग हर सेलिब्रिटी कपिल को जानते हैं. तो भला इतने बड़े खुशी के मौके पर कोई बधाई देने से कैसे पीछे रह सकता है. सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, किकू शारदा, दीया मिर्जा, नुसरत भरूचा, राहुल देव, साइना नेहवाल समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019
गुरु रंधावा ने लिखा, 'बधाई हो पाजी. में अब ऑफिशियली चाचा बन गया'. उनको जवाब देते हुए कपिल ने भी हामी भरी.
Congrats my paji. I’m officially a Chacha now ❤️
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 9, 2019
रकुल प्रीत ने लिखा, 'बधाई...भगवान आपकी बेटी को सभी खुशियां दे'.
Congratulationssssssss!!!! 😀😀 god bless the baby girl with all the happiness ❤️
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 10, 2019
किकू शारदा ने लिखा, 'बधाई हो भईया...आपके लिए बहुत खुश हूं...खुशियों के इस छोटे बंडल में आपका स्वागत है'.
Congratulations brother ,,,,, so so happy for you , welcome to the little bundle of joy 🤗🤗🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️
— kiku sharda (@kikusharda) December 10, 2019
दीया मिर्जा ने लिखा, 'बधाई हो कपिल, अपकी बेटी को ढ़ेर सारा आशीर्वाद और प्यार'.
Congratulations Kapil! Love and blessings for your baby girl 💓
— Dia Mirza (@deespeak) December 10, 2019
नुसरत भरूचा ने लिखा, 'आपकी बेटी को ढ़ेर सारा प्यार और अच्छी सेहत और खुशियां मिले'.
Congratulations @KapilSharmaK9! Lots of love, good health, and happiness to your baby girl! ❤️ Welcome to fatherhood!
— Nushrat Bharucha (@NushratBharucha) December 10, 2019
Heartest congratulations Kapil phaaji .. god bless the angel and the entire family 🙌🏽👏
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) December 10, 2019
Congratulations 👶🏻👶🏻👶🏻👶🏻👍
— Saina Nehwal (@NSaina) December 10, 2019
Bhaiya! Congratulations! 🤗♥️
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) December 9, 2019
राहुल देव ने लिखा, 'बहुत बहुत बधाई कपिल पाजी, भगवान इस परी को और उसके परिवार को आशीर्वाद दें'.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थीं. इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे.