सेफ्टी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी मैकफी ने हाल ही में एक अजीब सर्वे किया जिसके मुताबिक साइबर वर्ल्ड में कौन से सेलेब्स सबसे सर्च किए गए इसकी लिस्ट जारी की गई है. साल की शुरुआत से ही विवादों में रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा साल 2017 में ऑनलाइन सर्च में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हस्तियों की सूची में टॉप पर रहे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान का नाम रहा.
साइबर अपराधी ठगी वाली वेबसाइटों पर लोगों को आकर्षित करने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं. मैकफी की साल 2017 की इस सूची में टॉप पर भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा और सलमान खान दूसरे नंबर पर और आमिर खान तीसरे नंबर पर है. मैकफी ने ने बयान जारी करते हुए कहा कि साइबर अपराधी नेट यूजर्स को फर्जी वेबसाइटों पर खींच कर लाने के लिए सेलेब्स के नाम का इस्तेमाल करते हैं. इन वेबसाइटों का उपयोग वायरस फैलाने और नेट यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुराने के लिए करते हैं.
कॉमेडी शो बंद होने से दुखी हैं लता दीदी, कपिल ने कहा- जल्द लौटेंगे
मैकफी ने अपनी ग्यारहवीं रिपोर्ट में पाया कि नेट पर कपिल शर्मा को ढूंढते हुए लोग ऐसी कई फर्जीवेबसाइट की गिरफ्त में पहुंचने की संभावना 9.58 फीसद होती है. सलमान खान और आमिर खान को ढूंढते हुए ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाने की संभावना 9.03 और 8.89 फीसद होती है.
..तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के पीछे ये है असली वजह!
इस लिस्ट में कई फेमस् सेलेब्स ने अपनी जगह बनाई है जैसे प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, कंगना रनौत, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर के अलावा टाइगर श्रौफ का नाम भी इसमें शामिल है. मैकफी के आरएंड डी संचालन के प्रमुख वेंकट कृष्णपुर ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में हस्तियों और उनके फैंस के बीच की दूरी कम हुई है. भारतीयों में अपने पसंदीदा हस्ती के बारे में ज्यादा जानने की इच्छा तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में साइबर अपराधी उनकी इसी बात का फायदा भी उठाते हैं.