पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडिय माने जाने वाले अमानुल्लाह खान का 6 मार्च को निधन हो गया. वे 70 साल के थे. उनकी मौत की खबर सुनकर पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स अफसोस जता रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, चंदन प्रभाकर समेत दलेर मेहंदी ने अमानुल्लाह खान की मौत पर अफसोस जताया है.
कपिल शर्मा शो में चंदू का रोल निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने ट्वीट कर अमानुल्लाह खान की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- 'माफ करना, मैं ये भूल ही गया था कि हंसाने वाला रुलाता भी है'. कपिल शर्मा ने भी चंदन प्रभाकर के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा- 'वे एक महान कलाकार ही नहीं बल्कि बड़े दिलवाले एक आदर्श इंसान थे, जिन्होंने बहुत सारे कलाकारों को अपने सपने पूरे करने का मौका दिया. खान साहेब आपकी जगह की भरपाई कोई नहीं कर सकता. हम आपको मिस करेंगे.' दलेर मेहंदी ने भी ट्वीट कर अमानुल्लाह खान की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
माफ़ करना, मैं ये भूल ही गया था कि हंसाने वाला रुलाता भी है । 😢😢😭 RIP #amanullahkhan sahab.. pic.twitter.com/fJPasFLCly
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) March 6, 2020
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमानुल्लाह खान हफ्ते भर से फेफड़े और किडनी की बीमारी के कारण लाहौर के अस्पताल में भर्ती थे.
He was not only a great artist.. he was a legend.a man with a big heart who gave opportunity to many artists to fulfill their dreams.nobody can fill ur place ever khan sahib.we will miss u.may ur soul Rest In Peace 🙏 #amanullahkhan #RIPAmanUllah https://t.co/YG6gC7uZpI
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 6, 2020
King of comedy Amanullah Khan sahib passed away.
May his Soul Rest in Peace.#amanullahkhan pic.twitter.com/2bXCRUq62H
— Daler Mehndi (@dalermehndi) March 7, 2020
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इमरान खान ने कहा- अमानुल्लाह पाकिस्तान की कॉमेडी और ड्रामा इंडस्ट्री की बड़ी सम्पत्ति थे. वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा- अमानुल्लाह की मौत कॉमेडी और अभिनय की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके फैंस एक्टिंग प्रोफेशन में कभ भी उनकी अभिनय क्षमता और उनकी सेवाओं को नहीं भूल पाएंगे. वो चेहरों पर मुस्कान लाकर अच्छे काम करते रहे.
पाकिस्तान के कॉमेडी किंग का निधन, प्रधानमंत्री इमरान खान ने जताया दुख
होली पार्टी में कटरीना को रंग लगाते नजर आए विक्की कौशल, वीडियो वायरल
ऐसे मिला कॉमेडी किंग का तमगा
बता दें कि अमानुल्लाह गुजरांवाला से लाहौर काम के लिए आए थे. पहली बार उन्हें सूफी श्राइन दाता दरबार के पास रोड शो करते हुए स्पॉट किया गया. इसके बाद वे लाहौर के लोकल थिएटर में अपनी एक परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में आए थे. इस शो का नाम 'वन-मैन कॉमेडी' है. इसमें फेमस सेलिब्रिटीज की मिमिक्री की जाती थी. इसी शो ने उन्हें कॉमेडी किंग का दर्जा दिलाया.