कपिल शर्मा जल्द फिर से दर्शकों को हंसाने परदे पर लौटेंगे. उन्होंने नए सिरे से अपना टीवी शो प्लान किया है. कपिल इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. हाल ही में ये भी जाहिर हो गया कि कपिल इस शो का प्रोमो कब शूट करेंगे.
कपिल अपने कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ सोनी टीवी पर लौट रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा 25 सितंबर को नया प्रोमो शूट करेंगे. हाल ही में क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट किया था कि उन्होंने कपिल शर्मा शो देखा और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कपिल दर्शकों केा हंसाने के लिए कमबैक करेंगे. इसके जवाब में कपिल ने लिखा निश्चित तौर पर वे जल्दी वापसी करेंगे. इस प्यार के लिए शुक्रिया.
Sure irfan bhai.. will b back soon .. thanks for ur love n best wishes 🙏
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 8, 2018
कपिल ने Peeping Moon नाम की वेबसाइट से बातचीत में कहा था, ''मैं अपने फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं जल्द ही कपिल शर्मा शो के एक और सीजन के साथ वापस आऊंगा. ये शो फैन्स पर फिर से वही छाप छोड़ेगा और उनका प्यार ही इसे आगे बढ़ाएगा. हालांकि, अभी शो शुरुआती चरण में है.'' उम्मीद जताई जा रही है कि कपिल का शो दिवाली तक ऑन एयर हो जाएगा.
कपिल ने शो के अलावा अपनी सेहत के बारे में भी बात की. कपिल ने कहा, ''कई वजहों से मेरा स्वास्थ्य सही नहीं था. लेकिन अब मैंने अपनी हेल्थ पर काफी ध्यान दिया है और इसमें तेजी से सुधार हो रहा है.''
कपिल ने इस बातचीत में ये भी कहा कि वह इंडस्ट्री से ब्रेक के दौरान अपने परिवार संग एक शॉर्ट फैमिली वैकेशन पर थे. इस फैमिली ब्रेक के दौरान कपिल ने क्वालिटी टाइम बिताने की बात कही. कपिल ने ये भी कहा कि परिवार के साथ की वजह से ही उनकी तबीयत में जल्द सुधार होने में मदद मिली है.