scorecardresearch
 

सफल करियर के बावजूद डिप्रेशन में क्यों कपिल शर्मा? कहीं ये वजह तो नहीं

कपिल शर्मा को लेकर की इस खबर ने सनसनी मचा दी कि वह डिप्रेशन में हैं. लेकिन इतने सफल होकर भी उनको ये परेशानी क्यों है, इसकी हमने पड़ताल की है...

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा अभी तक अपने शो की टीआरपी, सुनील ग्रोवर से लड़ाई और कॉमेडी को लेकर चर्चा में थे. लेकिन पिछले कुछ समय में उन्हें लेकर ये बातें बंद हो गईं और फोकस हो गया उनकी हेल्थ पर.

पिछले कुछ समय में सेट पर तीन बार बेहोश हो चुके कपिल शर्मा की सेहत को लेकर फैन्स पहले ही परेशान थे. सभी डर रहे थे कि कहीं उनको कोई गंभीर बीमारी न हो. ऐसे में उनकी बहन के खुलासे ने सभी को परेशान के साथ हैरान भी कर दिया है कि वह डिप्रेशन के मरीज हैं. इस खबर से जहां कपिल शर्मा के फैन्स को झटका लगा है वहीं सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर करियर की रेस में कई लोगों को पीछे छोड़ने के बावजूद कपिल शर्मा को डिप्रेशन होने की वजह क्या है?

Advertisement

फिर होने लगी चर्चा, क्या बंद हो जाएगा द कपिल शर्मा शो

 

कपिल के करियर और पिछले कुछ समय की उनसे जुड़ी घटनाओं पर ये नजर डालें तो उनको डिप्रेशन होने की ये 5 वजहें सामने आती हैं-

परफॉर्मेंस प्रेशर

कपिल शर्मा ने कलर्स चैनल का साथ एक विवादित मोड़ पर छोड़ा था और जब सोनी से उनकी डील हुई तो TRP को बात कई करोड़ में तय हुई. लेकिन सोनी के साथ कपिल को चर्चा तो मिली मगर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसी सफलता नहीं. 2016 में जब से द कपिल शर्मा शो शुरू हुआ है, तभी से कपिल शर्मा पर टीआरपी यानी परफॉर्मेंस प्रेशर का दबाव था.

एक साल बीतते-बीतते कपिल शर्मा के शो की टीआरपी बेहद नीचे चली गईं और उन पर परफॉर्म करने का दबाव बढ़ता गया. इन दिनों खबर है कि सोनी चैनल शायद कपिल शर्मा के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट भी आगे ना बढ़ाए. सफलता का पीक देखने के तुरंत बाद इतना नीचे आ जाना... कपिल शर्मा क्या किसी को भी डिप्रेस कर सकता है.

खराब हो रही है इमेज

गिरती टीआरपी के साथ ही कपिल शर्मा की कॉमेडी के पंच भी फीके पड़ रहे हैं. वहीं लगातार विवाद भी कपिल शर्मा के साथ जुड़े हैं. फिर सुनील ग्रोवर के साथ हुई उनकी लड़ाई में ये भी महसूस हुआ था कि कपिल शर्मा थोड़ी अकड़ में आ गए हैं. ऐसे में काम और नाम के गिरने से कपिल शर्मा को अपनी इमेज बिगड़ने की टेंशन हो रही होगी.

Advertisement

कपिल ने जितनी स्ट्रगल के साथ मुकाम पाया है, ऐसे में नाम खराब होने की परेशानी उनके लिए बड़ी हो सकती है.

दोस्तों का छूटा साथ

जिन दोस्तों के साथ कपिल शर्मा ने अपना प्रोडक्शन हाउस और अपने शो की शुरुआत की, वो उनसे दूर हो गए. सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद उनके तमाम साथियों ने उनसे दूरी बना ली. सुनील ग्रोवर ही नहीं, अली असगर, चंदन प्रभाकर जैसे उनके करीबी उनसे दूर चले गए.

शुरुआत में शायद कपिल शर्मा को एहसास नहीं हुआ होगा लेकिन दोस्तों का साथ छूटने की कसक बाद में महसूस जरूर हुई होगी. हो सकता है कि ये सब फील होने पर अब उनको दोस्तों के दूर चले जाने से डिप्रेशन होता हो.

बहन का खुलासा- डिप्रेशन से जूझ रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा

बढ़ता कॉम्पीटिशन

छोटे पर्दे पर एक दौर था कॉमेडी का. लेकिन हाल में ये शो खास टीआरपी नहीं बटोर पा रहे हैं. फिलहाल तो नए शोज की लिस्ट में माइथॉलजिकल सीरियल्स बेहतर कर रहे हैं. और कपिल शर्मा का शो खुद को टॉप 10 में भी नहीं रख पा रहा है. फिर आने वाले समय में कपिल शर्मा के मुकाबले में कई शोज भी आने वाले हैं.द ड्रामा कंपनी शुरू हो चुका है और केबीसी के प्रोमोज आ रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में कॉम्पीटिशन में खुद को न देखना भी शायद कपिल शर्मा के लिए डिप्रेशन का एक कारण हो सकता है.

फिरंगी पर असर

किस किस को प्यार करूं से बड़े पर्दे पर भी सफलता का स्वाद लेने वाले कपिल शर्मा इन दिनों फिरंगी की शूटिंग भी कर रहे हैं. इसमें उनका पैसा भी लगा है. बताया जा रहा है कि छोटे पर्दे पर अपनी हारती बाजी से उनको ये लगने लगा है कि कहीं ये फिल्म भी बैठ न जाए. हो सकता है कि ये सोच कर भी कपिल शर्मा परेशान हों.

कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल

अब ये तो हुए प्रफेशनल कारण, जिनकी वजह से कपिल शर्मा डिप्रेशन में हो सकते हैं. वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो हो सकता है कि गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ किसी बात पर उनकी लड़ाई हो गई हो. बाहरहाल, हम तो यही दुआ करेंगे कि कपिल शर्मा की लाइफ जल्दी से अपनी कॉमिक लय दोबारा पकड़े और इस डिप्रेशन से उनको छुट्टी मिले!

 

 

Advertisement
Advertisement