कपिल शर्मा करीब एक साल बाद फिर से अपने कॉमेडी शो के जरिए टीवी पर लौटे हैं. उनके साथ उनकी टीम यानी कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोन चक्रवर्ती और रोशेल राव भी शो में लौट आए हैं. कपिल के शो में शनिवार को सलमान, अरबाज, सोहेल खान ने शिरकत की. शुरुआत में कपिल के शो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके साथ ही कपिल की फीस की चर्चा है. बताया जा रहा है कि इस बार वे बहुत कम फीस में काम कर रहे हैं.
एक डेली न्यूज पेपर के अनुसार, कपिल शर्मा ने इस बार अपने शो के लिए फीस घटा दी है. पहले कपिल एक एपिसोड की फीस 60 से 70 लाख रुपए लेते थे, वहीं अब 15 से 20 लाख रुपए ले रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कपिल के नए को-स्टार कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह, जिनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है, एक वीकेंड एपिसोड की फीस 10 से 12 लाख रुपए ले रहे हैं.
Watch “Salim khan & sons” tonight 9:30 pm in #tkss @SonyTV thank u @luvsalimkhan sahib @BeingSalmanKhan bhai @arbaazSkhan bhai n @SohailKhan bhai. U guys made it very special n memorable with ur presence. Salim sahib u were amazing.Warning:- don’t miss it 🤗 love u all 😘 pic.twitter.com/d25Xtf6yBg
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 5, 2019
#TheKapilSharmaShow mein aaj Khan-daan! Tune into @SonyTV this Sat-Sun 9.30 pm pic.twitter.com/i8chRtZRZQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 5, 2019
बता दें कि कपिल का शो एक बार पहले बंद हो चुका है. सुनील ग्रोवर से विवाद के बाद कपिल शर्मा अपना नया शो लाए थे, लेकिन ये फ्लॉप रहा. अब वापस वे सुनील ग्रोवर के बिना दर्शकों के बीच लौटे हैं. पहले एपिसोड में सिम्बा की टीम ने दस्तक दी.
Thank u my doll.. we missed u on party .. love always https://t.co/3RteJHwF3W
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 3, 2019
कपिल के शो ने शुरुआती बज क्रिटिए कर दिया है. दूसरी ओर सुनील ग्रोवर का शो बहुत चर्चा में नहीं है. हालांकि उसका फ़ॉर्मेट भी लगभग वैसा ही जैसे टीवी के तमाम कॉमेडी शोज का रहता है. तो क्या ये माना जाए कि मौका होने के बावजूद कपिल के साथ न आकर सुनील ग्रोवर ने बड़ी गलती कर दी?
क्या कपिल शर्मा के साथ न आकर सुनील ग्रोवर ने कर दी बड़ी गलती?
सुनील से अलगाव के बाद एक पर एक मिली नाकामयाबी से कपिल का अपना स्टारडम कमजोर हुआ है. कुछ विवाद भी उनकी छवि को बट्टा लगाने वाले साबित हुए. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अलगाव का खामियाजा अकेले कपिल को ही भुगतना पड़ा. गौर से देखें तो अलगाव के बाद सुनील के साथ भी लगभग वही सब हुआ जो कपिल ने भुगता. हालांकि कपिल की तुलना में सुनील के साथ विवाद नहीं जुड़े और उनका प्रोफेशनल कमिटमेंट एक मिसाल है.