scorecardresearch
 

FilmWrap: जानिए कितनी है कपिल शर्मा की फीस, साथ काम करेंगे जैकी-टाइगर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फीस का अर्चना पूरण सिंह ने किया खुलासा. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिन भर और क्या कुछ हुआ खास?

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

सिनेमा तक पहुंचा सियासी उफान, दीपिका बनाम कंगना-अनुपम बनाम नसीर, छिड़ी जुबानी जंग

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में बहस जारी है और ये बहस अब बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी हो रही है. धीरे-धीरे बॉलीवुड के स्टार्स भी इस मामले में अपनी राय दे रहे हैं. इसी के चलते अब बॉलीवुड में भी बड़े-बड़े स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं. दीपिका पादुकोण के JNU जाने से लेकर अनुपम खेर के राजनीति को लेकर अपने विचार व्यक्त करने तक सबकुछ लोगों की नजरों में आया है. ऐसे में अब दो और सितारे सामने आ गए हैं.

कसौटी की एक्ट्रेस को तीन बार ऑफर हुआ बिग बॉस, इस वजह से ठुकराया

बिग बॉस 13 का सफर काफी शानदार जा रहा है. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में लड़ाई-झगड़ा, इमोशंस, प्यार, दोस्ती सभी कुछ दिखाया जा रहा है. अब एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने बताया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें भी इसके लिए ऑफर किया था. पूजा का कहना है कि उन्हें साल में तीन बार बिग बॉस ऑफर किया था.

Advertisement

पर्दे पर दिखेगी रियल लाइफ जोड़ी, बेटे टाइगर संग काम करेंगे जैकी श्रॉफ

एक्टर टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म बागी 3 की तैयारियों में बिजी हैं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म से लोगों को सरप्राइज भी मिलने वाला है. दरअसल, फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. ये पहली बार है जब टाइगर और जैकी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने गुरुवार को ये अनाउंस किया.

कंगना रनौत के सपोर्ट में निर्भया की मां, बोलीं- मां हूं, महान नहीं बनना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत निर्भया गैंगरेप के दोषियों के हक में इंदिरा जयसिंह के बयान पर खूब गुस्सा हुई थीं. उन्होंने कहा था कि इंदिरा जयसिंह को भी उन अपराधियों संग जेल में बंद कर देना चाहिए था. अब निर्भया की मां आशा देवी कंगना के सपोर्ट में आ गई हैं. आशा देवी ने कहा- मैं मां हूं, लेकिन मैं महान नहीं बनना चाहती हूं. ये लोग ह्रयूमन राइट्स के नाम पर सिर्फ बिजनेस करते हैं और अपराधियों को बचाते हैं.  

अर्चना ने किया कपिल की फीस का खुलासा, कॉमेडी किंग बोले- एक बच्ची का बाप हूं, घर चलाना पड़ता है

कपिल शर्मा शो में आने वाले मेहमान हमेशा ही कपिल के निशाने पर रहते हैं. लेकिन इस बार कपिल शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह के चंगुल से नहीं बच सके. शो में अर्चना ने कपिल की चोरी का खुलासा सबके सामने कर दिया जिसके बाद कपिल ने भी तगड़ा बहाना देते हुए सबका दिल जीत लिया.

Advertisement

अक्षय-नुपुर का गाना 'फिलहाल' हुआ हिट, सीक्वल बनाने की तैयारी में मेकर्स

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों हिट्स की 'गारंटी' जैसे हो गए हैं. कम बजट की फिल्मों को भी अक्षय कुमार ने अपनी शानदार अदाकारी से हिट की दहलीज तक पहुंचाया है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म गुड न्यूज 200 करोड़ का आंकड़ा पार गई है. अब अक्षय के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है.

Advertisement
Advertisement