टीवी की दुनिया से ब्रेक ले चुके कपिल शर्मा ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. कपिल शर्मा की नई फिल्म फिरंगी का ट्रेलर जारी हो गया है. इससे पहले कपिल शर्मा ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली थी. ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. आइए जाने कैसा है फिरंगी का ट्रेलर:
ट्रेलर में कपिल शर्मा फिरंगियों यानी अंग्रेजों का साथ देते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक साफतौर से देखी जा सकती है. ट्रेलर के मुताबिक कपिल फिल्म में ये साबित करने की जुगत में नजर आ रहे हैं कि सभी अंग्रेज बुरे नहीं होते. ट्रेलर में कपिल को अंग्रेजों की नौकरी करते देखा जा सकता है. मंगा नाम के लड़के का किरदार अदा कर रहे कपिल एक बार फिर मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. अंग्रेजो के राज के दौर को दर्शाती फिल्म फिरंगी में कपिल मंगा का किरदार काफी मजेदार नजर आ रहा है.
क्या कपिल ने दिया शाहरुख को धोखा, बीमारी के बहाने से कैंसल किया शूट
फिरंगी का का निर्देशन राजीव धींगरा कर रहे हैं. जबकि कपिल शर्मा खुद अपनी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की पटकथा राजीव धींगरा, बलविंदर सिंह जंजुआ, रुपिंदर चहल ने लिखी है. कहानी राजीव धींगरा की है. फिल्म के कलाकारों में कपिल शर्मा के अलावा इशिता दत्ता, मोनिका गिल इनामुल हक़ शामिल हैं. इससे पहले कपिल 'किस किस को प्यार करूं' में नजर आए थे. ये उनकी पहली फिल्म थी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा सेट पर हुए बेहोश, अस्पताल में भर्तीThanks for the overwhelming response for the motion poster .. trailer will b out on the 24th October #2017 love u all pic.twitter.com/Uhn17hcMT1
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 18, 2017
कल ही जारी हुआ था पोस्टर
फिरंगी का दूसरा पोस्टर सोमवार को जारी किया गया था. पहले पोस्टर में कपिल एक फिरंगी को लात मारते नजर आए थे. दूसरे में वो अंग्रेजों के जमाने की एक ओपन मोटरगाड़ी में नजर आए. ये फिल्म 1920 की पृष्ठभूमि पर बनी है.इस फिल्म से कपिल बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उन्होंने एक गाना भी गाया है.
कपिल शर्मा शो फिर से लौटेगा, जानिए कब से है रिलॉन्च का प्लान
तबियत की वजह से बंद हो गया है कपिल का शो
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो उनकी खराब तबियत की वजह से बंद कर दिया. मेकर्स ने उन्हें फिट होकर लौटने को कहा. हालांकि इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें हैं. द कॉमेडी शर्मा शो ने ही कपिल को पहचान दी थी. लेकिन सुनील ग्रोवर के साथ उनके विवाद की वजह से शो पर असर पड़ा. कथित तौर पर कपिल की बदसलूकी के बाद कपिल ने शो छोड़ दिया. कई दूसरे कलाकार भी कपिल से अलग हो गए. कहा यह भी गया कि कपिल अपने काम में मनमानी करने लगे. शाहरुख जैसे स्टार्स के साथ उन्होंने शो के स्पेशल एपिसोड नहीं शूट किए. हालांकि उनके पारिवारिक सूत्रों ने इसके लिए खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया. इस तरह की दो-तीन घटनाओं के बाद मेकर्स ने कपिल का शो ऑफ़ एयर कर दिया.