कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' जल्द रिलीज होने वाली है. कपिल ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी दी.
कपिल ने ट्वीट किया- फिरंगी 10 नवंबर 2017 को रिलीज होगी. सबके आशीर्वाद की जरूरत है.
Happy to announce 10th Nov 2017 for #Firangi !
Need your Blessings, Love & Support !
Thank u everyone, Love u all :))
— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 10, 2017
कपिल के ट्वीट पर हास्ट कवि राहत इंदौरी ने रिप्लाई किया- ब्लॉकबस्टर हिट के लिए शुभकामनाएं.
Best wishes for a blockbuster hit..... #firangi
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 10, 2017
आपको बता दें कि 9 अगस्त को कपिल ने ट्वीट कर कहा था- अपनी फिल्म से संबंधित कुछ स्पेशल अनाउंसमेंट मैं कल कल 3 बजे करूंगा.
फिल्म की शूटिंग पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई है. अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान भी कपिल कई बार अपनी फिल्म का जिक्र कर चुके हैं.
कपिल शर्मा के साथ चैनल ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट, बंद नहीं होगा शो
कपिल ने बॉलीवुड में डेब्यू अब्बास मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से की थी. हालंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
गौरतलब है कि 'फिरंगी' को कपिल ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर राजीव ढींगरा हैं.
फिल्म में कपिल के साथ इरफान खान और इशिता दत्ता हैं.