scorecardresearch
 

PHOTOS: 'फिरंगी' की सफलता की दुआ मांगने गर्लफ्रेंड संग शिरडी पहुंचे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों ने उसे बहुत पसंद भी किया है. फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने सोमवार को कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ और फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा के साथ शिरडी के दर्शन करने पहुंचे.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड संग शिरडी के दर्शन करने पहुंचे कपिल शर्मा
गर्लफ्रेंड संग शिरडी के दर्शन करने पहुंचे कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों ने उसे बहुत पसंद भी किया है. फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने सोमवार को कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ और फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा के साथ शिरडी के दर्शन करने पहुंचे.

हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल 'सारेगामापा' के फिनाले में पहुंचे थे. वहां वो अपने पुराने अंदाज में नजर आए. खराब स्वास्थ्य के कारण कपिल ने टीवी से ब्रेक लिया था और वो बंगलुरु में अपना इलाज करवा रहे थे. फिनाले में भी गिन्नी उनके साथ साथ मौजूद थीं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कपिल और गिन्नी के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. हालांकि कपिल के करीबी दोस्त ने इन बातों का खंडन किया था.

Advertisement

सारेगामापा पहुंचे थे कपिल शर्मा, कॉमेडी से जमकर किया धमाल

कपिल के करीबी दिनेश कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कपिल और गिन्नी के बीच सब कुछ ठीक है.

दिनेश ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है. कपिल और गिन्नी साथ हैं. मैं कपिल को अपने कॉलेज के दिनों से जानता हूं. वो मेरे भाई हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो उन्होंने मुझे जरूर बताया होता. उनकी फिल्म आने वाली है, इसलिए लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

कपिल से जुड़े एक सूत्र ने भी बताया कि यह एक पीआर एक्टिविटी हो सकती है. पीआर एक्टिविटी यह दिखाने के लिए की जा रही है कि कपिल फिर से सिंगल हो गए हैं.

रिपोर्ट्स आ रही थी कि कपिल अपनी फिल्म 'फिरंगी' के शूट को ज्यादा समय देने के लिए अपने शो में सिलेब्रिटीज को इंतजार करवाते थे. सूत्र ने बताया- वो सब होने के बाद कपिल के फिल्म के मेकर्स कपिल के इमेज को फिर से बनाना चाहते थे और इसीलिए ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

इसी साल मार्च में कपिल ने गिन्नी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उसके अगले दिन ही फ्लाइट में सुनील ग्रोवर संग हुई उनकी लड़ाई की खबर मीडिया में आ गई थी.

Advertisement
Advertisement