scorecardresearch
 

महिला पर कपिल शर्मा के कमेंट से नाराजगी, सलमान खान से हुई शिकायत

Kapil Sharma might land in trouble with his distasteful comment कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक फीमेल ऑडियंस पर कपिल शर्मा का कमेंट, शो के क्रू मेंबर्स को अच्छा नहीं लगा है. इसे लेकर सलमान खान से शिकायत भी की गई है. सलमान शो के प्रोड्यूसर हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा के सितारे बुलंदियों पर है. पिछले साल कई विवादों से गुज़रने वाले कपिल के लिए ये साल अच्छा साबित हो रहा है. उनके नए शो "द कपिल शर्मा शो " की टीआरपी चार्ट में टॉप प्लेसेस में है. हालांकि कपिल को लेकर नए विवाद भी शुरू हो रहे हैं. कपिल ने हाल ही में शो के दौरान अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव करते हुए ऑडियंस में बैठी एक फीमेल को लेकर कमेंट कर दिया था. उन्होंने फीमेल ऑडियंस को लेकर कहा था, "अगर पापा साथ में नहीं आए होते तो मैं आपसे और बातें करता."

इस कमेंट पर भले ही फीमेल ऑडियंस ने अपनी आपत्ति दर्ज न कराई हो, लेकिन कपिल के शो की क्रू टीम खुश नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, "क्रू मेंबर्स ने सलमान खान से कपिल के इस कमेंट को लेकर शिकायत की है. सलमान से कहा गया है कि कपिल को स्क्रिप्ट में बदलाव नहीं करना चाहिए और ऐसे किसी कमेंट को नहीं करना चाहिए जिससे विवाद हो."

Advertisement

बताते चलें कि सलमान खान कपिल शर्मा का शो प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस शो के जरिए ही सलमान बतौर प्रोड्यूसर टीवी में डेब्यू कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि कपिल को जमाने और पुराने साथियों के साथ पैचअप में कपिल का अहम योगदान है. 

View this post on Instagram

ਅਨੰਦ ਕਾਰਜ 😊🙏 @ginnichatrath @kaleereinbykanikakumria @punitarora.in @deepikasdeepclicks

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Watch “Salim khan & sons” tonight 9:30 pm in #tkss @SonyTV thank u @luvsalimkhan sahib @BeingSalmanKhan bhai @arbaazSkhan bhai n @SohailKhan bhai. U guys made it very special n memorable with ur presence. Salim sahib u were amazing.Warning:- don’t miss it 🤗 love u all 😘

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Don’t forget to watch the cast of #uri in #tkss tonight 9:30 pm on @SonyTV had great fun with my bro @vickykaushal09 n the very beautiful @yamigautam , don’t miss it .. love u all 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Watch the wittiest honest n spontaneous superstar @ShatruganSinha sir, the very beautiful n graceful #poonamsinha ji n their loving son @LuvSinha on #tkss tonight 9:30 pm.If u will miss it today,u will regret tmrw. Love u all 🙏 #sinhafamilyintkss

Advertisement

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बताते चलें कि कपिल शर्मा का शो ऑन एयर होते ही काफी पॉपुलर हो गया है. शो देखा जा रहा है और शुरुआती एपिसोड्स के जरिए ही यह बार्क इंडिया की रेटिंग में टॉप तीन में शामिल हो गया है. ये दो हफ़्तों से लगातार टॉप प्लेसेस में बना हुआ है. शो में अब तक रणवीर सिंह, सारा अली खान, पिटा और भाइयों के साथ सलमान खान, पत्नी बेटे के साथ शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे नजर आ चुके हैं. ये एपिसोड्स काफी पसंद किए गए हैं. 

कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड्स में इमरान हाशमी, सनी लियोन और अमृता राव जैसे सितारे नज़र आएंगे. द कपिल शर्मा शो के पहले सीजन में कपिल, सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए थे. हालांकि सुनील के साथ विवाद के बाद कपिल का शो ऑफ एअर हो गया था. ये द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन है. सुनील ग्रोवर को लेकर तमाम चर्चाएं हैं. 

Advertisement
Advertisement