बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रही नेहा पेंडसे अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी कर रही हैं. उनकी शादी पुणे में होगी. शादी को लेकर नेहा काफी एक्साइटेड हैं. अब एक इंटरव्यू में नेहा ने अपनी शादी से जुड़ी चीजों के बारे में बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा ने अपनी शादी की ड्रेसेज के बारे में बताया- हां, मैं और शार्दुल कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहेंनेगे. संगीत के लिए हमारे पास कलरफुल थीम है. इसके लिए मैंने बहुत ही कलरफुल लहंगा चोली सेलेक्ट किया. इंगेजमेंट में मैं ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आऊंगी. ग्रीन शार्दुल का फेवरेट कलर है तो ये स्पेशली उन्होंने पसंद किया है.
View this post on Instagram
A little US before the big WE ❤️ 📸 @thecelebstories
Advertisement
शादी में कैसी ड्रेस पहनेंगी नेहा?
आगे नेहा ने बताया- अपनी शादी में मैं ट्रेडिशनल नऊवारी साड़ी पहनूंगी. नॉर्मली नऊवारी में ब्राइट कलर्स होते हैं और महाराष्ट्रीयन पहनावा भी बहुत ब्राइट है. लेकिन मैं कुछ अलग करने जा रही हूं. मुझे नहीं लगता है कि बहुत ज्यादा ब्राइड ऐसी होंगी जिन्होंने पेस्टल कलर की नऊवारी साड़ी पहनी होगी. मैं बहुत सॉफ्ट कलर की नऊवारी साड़ी पहनने वाली हूं. रिसेप्शन के लिए मैंने स्वप्निल शिंदे का आउटफिट चुना है, जो कि इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का हैवी एम्ब्रॉयडरी गाउन होगा. उस गाउन में लंबा ट्रेल भी होगा. ये रिसेप्शन की ही तरह काफी ग्रैंड होगा.
बता दें कि नेहा की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल होंगे.