Kapil Sharma Reception कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को जलांधर में पारंपरिक रिवाज के साथ हुई. शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन रखा गया. रिसेप्शन में कपिल को बधाई देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचें. इनमें सबसे खास रही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एंट्री. दोनों स्टार्स ने कपिल और गिन्नी चतरथ संग पार्टी में जमकर मस्ती की.
कपिल ने 'दीपवीर' को स्पेशल गेस्चर से सरप्राइज भी कर दिया. दरअसल, कपिल के रिसेप्शन में आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए खास इंतजाम किया गया था. कपिल खुद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैन हैं और दोनों की हाल ही में शादी हुई है. ऐसे में स्टार्स की खुशियों का जश्न कपिल ने अपने रिसेप्शन में मनाया. कपिल ने अपने रिसेप्शन केक के साथ रणवीर और दीपिका के लिए भी स्पेशल केक मंगवाया था.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही कपिल के इस वेलकम से काफी खुश नजर आए. रणवीर सिंह से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, कपिल शर्मा के इस वेलकम ने मेरे दिल को छू लिया. बता दें कि केक को रणवीर सिंह और दीपिका ने कपिल शर्मा की मां के साथ पार्टी में काटा.
View this post on Instagram
Advertisement
कपिल शर्मा का नया शो 29 दिसंबर को आने जा रहा है. इस बार घर में सबसे पहले मेहमान रणवीर सिंह आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म सिम्बा की टीमके साथी सारा अली खान और डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आएंगे.
Poore India ko ek saath hasaane aa raha hai #TheKapilSharmaShow! Jald hi sirf Sony par. @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/nDvw0Zl5W0
— Sony TV (@SonyTV) November 27, 2018
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 12, 2018