scorecardresearch
 

Kapil Sharma Reception : दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह को मिला ये सीक्रेट ग‍िफ्ट

Kapil Sharma Reception  कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा की शादी 12 द‍िसंबर को जलांधर में पारंपर‍िक र‍िवाज के साथ हुई. शादी के बाद मुंबई में एक र‍िसेप्शन रखा गया. र‍िसेप्शन में कप‍िल शर्मा को बधाई देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचें. इनमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शामिल रहे. 

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ कप‍िल शर्मा PHOTO-इंस्टाग्राम
दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ कप‍िल शर्मा PHOTO-इंस्टाग्राम

Advertisement

Kapil Sharma Reception कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा की शादी 12 द‍िसंबर को जलांधर में पारंपर‍िक र‍िवाज के साथ हुई. शादी के बाद मुंबई में एक र‍िसेप्शन रखा गया. र‍िसेप्शन में कप‍िल को बधाई देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचें. इनमें सबसे खास रही दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह की एंट्री. दोनों स्टार्स ने कप‍िल और ग‍िन्नी चतरथ संग पार्टी में जमकर मस्ती की.

कप‍िल ने 'दीपवीर' को स्पेशल गेस्चर से सरप्राइज भी कर द‍िया. दरअसल, कप‍िल के र‍िसेप्शन में आए दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए खास इंतजाम किया गया था. कप‍िल खुद दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैन हैं और दोनों की हाल ही में शादी हुई है. ऐसे में स्टार्स की खुश‍ियों का जश्न कप‍िल ने अपने र‍िसेप्शन में मनाया. कप‍िल ने अपने र‍िसेप्शन केक के साथ रणवीर और दीप‍िका के लिए भी स्पेशल केक मंगवाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Finally They Had a cake Cutting Together!! 😍😭 @kapilsharma is Cutest as he Celebrated his Wedding along with Deepveer's Wedding 💞 #kapilsharmareception . . #DEEPVEER 💕 . @ranveersingh @deepikapadukone . . Follow for more : @loveonlydeepveer #loveonlydeepveer . . #deepveerlove #deepveerwedding #ramleela #favorite #lovebirds #deepikaranveer #deepveerkishaadi #lovethiscouple #DEEPIKAPADUKONE #RANVEERSINGH #royalcouple #bajiraomastani #padmavat #lovedeepveer 💕#ranveerdeepika . . #bollwood #priyankachopra #aliabhatt #shahrukhkhan #shraddhakapoor #virushka #jacquelinefernandez #deepveerforever #katrinakaif #varundhawan #salmankhan #kapilsharma

A post shared by 💕DEEPVEER 💏 (@loveonlydeepveer) on

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही कप‍िल के इस वेलकम से काफी खुश नजर आए. रणवीर सिंह से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, कपिल शर्मा के इस वेलकम ने मेरे द‍िल को छू ल‍िया. बता दें कि केक को रणवीर स‍िंह और दीप‍िका ने कप‍िल शर्मा की मां के साथ पार्टी में काटा.

View this post on Instagram

Awww 😍👄👄 Oh My Mine!! 😙🤗🔥 Deepveer Get Romantic at @kapilsharma 's Reception ❤❤ . . #DEEPVEER 💕 . @ranveersingh @deepikapadukone . . Follow for more : @loveonlydeepveer #loveonlydeepveer . . #deepveerlove #deepveerwedding #ramleela #favorite #lovebirds #deepikaranveer #deepveerkishaadi #lovethiscouple #DEEPIKAPADUKONE #RANVEERSINGH #royalcouple #bajiraomastani #padmavat #lovedeepveer 💕#ranveerdeepika . . #bollwood #priyankachopra #aliabhatt #shahrukhkhan #shraddhakapoor #virushka #jacquelinefernandez #deepveerforever #shahidkapoor #katrinakaif #varundhawan #salmankhan

Advertisement

A post shared by 💕DEEPVEER 💏 (@loveonlydeepveer) on

कप‍िल शर्मा का नया शो 29 द‍िसंबर को आने जा रहा है. इस बार घर में सबसे पहले मेहमान रणवीर सिंह आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म स‍िम्बा की टीमके साथी सारा अली खान और डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement