scorecardresearch
 

नीली पगड़ी बांधकर कपिल शर्मा बने सिद्धू, अर्चना के कुछ यूं लिए मजे

कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने ये वीडियो सिर्फ फन के लिए बनाया है. कपिल ने सिद्धू बनकर एक शेर सुनाया और कहा कि अर्चना पूरन सिंह को उनकी कुर्सी छीनने की वजह से पाप लगेगा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा स्टेज के साथ ही साथ ऑफ स्टेज भी काफी मस्ती मजाक करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे नवजोत सिंह सिद्धू के भेष में उनकी मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल ब्लू पगड़ी और दाढ़ी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की एक्टिंग कर रहे थे. कपिल ने सिद्धू बनकर एक शेर सुनाया और कहा कि अर्चना पूरन सिंह को उनकी कुर्सी छीनने की वजह से पाप लगेगा. इसके बाद उन्होंने सिद्धू के पारंपरिक अंदाज में ठोको ताली के साथ वीडियो को खत्म किया.

कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने ये वीडियो सिर्फ फन के लिए बनाया है. बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को दि कपिल शर्मा शो पर रिप्लेस किया था. नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान को लेकर एक टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया पर लोगों का काफी रोष झेलना पड़ा था और कई लोगों ने उन्हें इस शो से हटाने की मांग की थी जिसके बाद शो के प्रोड्यूसर्स ने सिद्धू को शो से हटा दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Jus for #fun guys 🤪 #navjotsinghsidhu @archanapuransingh #comedy #fun #laughter #thekapilsharmashow #tkss 😂🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन टीआरपी रेटिंग्स में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. इस शो में इस सीजन में कई नए सितारे भी देखने को मिले थे जिनमें मनोज वाजपेई, करण देओल, संजय दत्त और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों ने पहली बार कपिल के शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ कपिल अपनी पर्सनल लाइफ भी काफी खुशगवार चल रही है. कपिल दिसंबर में नन्हे मेहमान की उम्मीद कर रहे हैं. इसी महीने में कपिल अपनी पहली एनिवर्सिरी मना रहे होंगे. गौरतलब है कि कपिल शर्मा के लेटेस्ट शो में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा शिरकत करेंगे. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम 'दि स्काई इज पिंक' में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement