मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का ट्रोलर्स से पुराना नाता है. बीते साल जब कपिल शर्मा विवादों में थे तब ट्रोलर्स ने कॉमेडियन की जमकर आलोचना की थी. कपिल शर्मा के हर एक्शन-रिएक्शन को लेकर नेगेटिव माहौल बनाया गया. हालांकि टीवी पर वापसी करने के बाद कपिल को लोगों का भरपूर प्यार मिलने लगा है. एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा से ट्रोलर्स के बारे मे सवाल किया गया. जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
इवेंट में कपिल शर्मा ने कहा- ''सोशल मीडिया पर तीन तरह के फॉलोअर्स होते हैं. एक फैंस होते हैं, दूसरे वो फैंस होते हैं जो क्रिटिक्स भी होते हैं और तीसरे वेल्ले होते हैं. मैं फैंस का धन्यवाद करता हूं जो मुझे बताते हैं और मेरी रचनात्मक आलोचना करते हैं. तीसरी नस्ल के फॉलोअर्स के पास नकारात्मकता फैलाने के अलावा कोई काम नहीं होता है.''
बताते चलें कि वेल्ला, एक पंजाबी शब्द है. ये उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जिनके पास करने के लिए कोई काम नहीं होता और घर में खाली बैठे रहते हैं.
View this post on Instagram
मिड डे से बातचीत में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा- "वे (वेल्ला) अनप्लान्ड बच्चों की तरह हैं जो दुनिया में बिना किसी योजना के आए हैं. वे पैदा हुए थे क्योंकि मौसम अच्छा था. लेकिन मैं समझ गया हूं कि उन्हें नजरअंदाज करने का एकमात्र तरीका उन पर ध्यान नहीं देना है. शुरू में मैं रिएक्ट कर जाता था."
"लेकिन अब मैंने उन्हें अनदेखा करना शुरू कर दिया है. आजकल फ्री डंटरनेट डाटा उपलब्ध है, लोग हमेशा फोन पर रहते हैं और सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे बकवास बातें करते हैं."
View this post on Instagram
#celebrations #love #blessings #akashshlokawedding 🎂🙏 @ginnichatrath
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें, कपिल शर्मा कमबैक करने के बाद प्रोफेशनली अच्छा कर रहे हैं. उनके शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. टीआरपी रेटिंग में कपिल शर्मा का शो अच्छी रैंकिंग पर है. सोशल मीडिया पर कपिल की आलोचना करने वाले अभी भी एक्टिव हैं, लेकिन अब कपिल शर्मा का पूरा फोकस अपने काम पर है. उन्हें अब सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है.