कहते हैं, जो आपको सबसे ज्यादा हंसाता है, वह बहुत पसंद भी आता है. शायद यही वजह है कि कपिल शर्मा को follow करने वालों की संख्या 4 मिलियन हो गई है. ऐसा हुआ है Instagram पर.
जी हां, कपिल शर्मा का नया रिकॉर्ड यह है कि वो Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन टीवी स्टार बन गए हैं. उनको फिलहाल 40 लाख फॉलो कर रहे हैं. कपिल ने यह कारनामा बहुत कम समय में कर दिखाया है. और इसकी वजह हो सकती है कि 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाले हर स्टार की तस्वीरें वह अपने इस अकाउंट पर शेयर करते हैं.
यही नहीं, कपिल टीवी के कई दूसरे पॉपुलर सितारों से काफी आगे हैं. इनमें 'ये हैं मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल भी शामिल हैं. 'नागिन' फेम मौनी रॉय भी कपिल से पीछे हैं. जबकि वह insta पर बेहद एक्टिव हैं.