scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के साथ वक्त बिता रहे हैं कपिल शर्मा, अफवाह हैं तमाम चर्चाएं?

एक रिपोर्ट में आधिकारिक बातचीत के आधार पर बताया है कि कपिल शर्मा इस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और गिन्नी
कपिल शर्मा और गिन्नी

Advertisement

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले 15 दिनों से लगातार खबरों का केंद्र बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि उनकी हेल्थ ठीक नहीं हैं इस वजह से वो दवाओं के भारी डोज पर हैं. एक रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया कि कपिल एक दिन में 23 गोलियां खा रहे हैं. एक इंटरव्यू में तो अली असगर ने दावा किया कि वो भारी डिप्रेशन में हैं और अपनी कलाई पर प्रीति सिमोस का नाम गुदवा रखा है. हालांकि अब कपिल से जुड़ी जो आधिकारिक बात सामने आई है उसमें दूसरी कहानी दिख रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने कपिल के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कपिल इस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कपिल को खबरों में किए जा रहे तमाम दावे अफवाह भर हैं. प्रवक्ता ने उन खबरों को भी आधारहीन करार दिया जिसमें कपिल की अली असगर से मुलाक़ात और कलाई पर पूर्व एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस के नाम लिखवाने का जिक्र है. आधिकारिक प्रवक्ता के बयान से सवाल उठता है कि अगर कपिल ठीक हैं और गिन्नी को लेकर ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो उनकी हेल्थ को लेकर तमाम खबरें क्या महज अफवाह भर हैं?

Advertisement

घर पर बैठे हैं कप‍िल शर्मा, सुनील ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट

क्या कहा था अली असगर ने?

बताते चलें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में अली असगर ने कपिल के साथ मुलाक़ात का दावा किया था. उन्होंने कहा था, जब मैंने सुना कि कपिल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं तो मुझे बहुत बुरा लगा. हम हमेशा कपिल के साथ थे और जरूरत पड़ने पर रहेंगे. प्रीति ने भी मुझे फोन कर बताया कि कपिल की सेहत ठीक नहीं है और वो कई दिन से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं. जब मैं उनके ऑफिस पहुंचा कपिल नीचे बैठे थे. उन्होंने मुझे देखा तो कुछ बोल नहीं पाए और जोर-जोर से रोने लगे. यह साफ़ था कि वह हम सब को मिस कर रहे हैं. खासतौर से प्रीति को. वो एक बच्चे की तरह नजर आए, जो कुछ तो चाहता है पर उसे व्यक्त नहीं कर पा रहा है.' अली ने यह भी कहा था, 'मैंने देखा कपिल ने कलाई पर प्रीति का नाम लिखवा रखा है.'

कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो का इस तरह उड़ाया मजाक, लगाए ठहाके

एक महीने के लिए सस्पेंड है कपिल का शो

बताते चलें कि पिछले साल टीवी पर कपिल का शो उनकी खराब सेहत की वजह से चैनल ने बंद कर दिया था. कुछ दिन बाद उनकी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी और बुरी तरह फ्लॉप हुई. नए साल में कपिल, सोनी टीवी के साथ एक नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आए. इस शो का प्रीमियर 25 मार्च को था. हालांकि महज तीन एपिसोड के बाद ही इसे महीने भर के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

क्यों बंद हुआ कपिल का शो

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कपिल द्वारा शूट कैंसल करने और उनके रवैये की वजह से शो सस्पेंड किया गया. इस बीच एक पत्रकार के साथ ऑडियो वायरल होने की वजह से भी कपिल विवाद का विषय बनें. इस बीच कॉमेडियन के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि कपिल शो के फ़ॉर्मेट और कंटेंट से खुश नहीं थे, इस वजह से एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया है. चैनल कपिल के साथ है और कुछ बदलाव के बाद शो का फिर प्रसारण होगा.

Advertisement
Advertisement