scorecardresearch
 

वजन घटाकर फिट हुए कपिल शर्मा, इस महीने कर सकते हैं कमबैक

कपिल शर्मा इस समय अपनी पंजाबी फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. वे तस्वीरों में पहले की तरह ही फिट द‍िख रहे हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा धीरे-धीरे अपने रंग में वापस लौट रहे हैं. वे जल्द टीवी पर कमबैक कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे न केवल फ‍िट नजर आ रहे हैं, बल्क‍ि उनका वजन भी कम दि‍ख रहा है.

कपिल की 2-3 महीने पहले जो तस्वीरें सामने आई थीं, उनमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिख रहा था. बताया गया था कि ऐसा डिप्रेशन के कारण हो सकता है. लेक‍िन अब कपिल हालिया तस्वीरों में एकदम फिट द‍िख रहे हैं. उनके चेहरे की चमक भी लौट आई है. कहा जा रहा है कि वे टीवी पर वापसी कर रहे हैं.

अपनी फोटो के साथ कपिल ने लिखा है, "पंजाब, अमृतसर, जालंधर, कुलचे, मट्ठी, छोले, लस्सी= 5 किलो वजन बढ़ गया है." लेकिन कपिल को देखकर नहीं लग रहा कि उनका वजन बढ़ गया है.

Advertisement

कपिल इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी अहम किरदार में हैं. विक्रम ग्रोवर के निर्देशन वाली यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को कपिल शर्मा ने सुमीत सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

खबर है कि कपिल इसी महीने टीवी पर नए शो के साथ वापसी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को डायरेक्ट करने वाले भारत कुकरेती इस शो को डायरेक्ट कर सकते हैं. यह शो कॉमेडी बेस्ड होगा.

Advertisement
Advertisement