दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अगले महीने सात फेरे लेने जा रहे हैं. पहले ही खबरें आ चुकी हैं कि दोनों 12 दिसंबर को शादी करेंगे.
मुंबई मिरर के अनुसार, कपिल अमृतसर में 14 दिसंबर को एक रिसेप्शन देंगे. शादी गिन्नी के होमटाउन फगवारा में होगी. सूत्रों के अनुसार, बताया गया है कि शादी का समारोह 10 दिसंबर से शुरू होगा. इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा. अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. 12 दिसंबर को शादी के दिन मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल बुक किया गया है. इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा.
शादी के बाद आएगा कपिल का शो
बता दें कि दिसंबर में शादी के बाद कपिल छोटे पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू कर देंगे. पहले कपिल का बैनर ही शो को प्रोड्यूस करता था. लेकिन ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चैनल ने किसी और को दी थी.
कपिल की जो लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. उनमें साफ नजर आ रहा है कि उनका वजन काफी बढ़ा हुआ है. ताजा तस्वीरों में भी वह काफी हेवी नजर आ रहे हैं. उनके शो के प्रीमियर की तारीख धीरे-धीरे नदजीक आ रही है और वह अब तक अपना वजन कम नहीं कर पाए हैं.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल इस बार शो में पहले से काफी अलग नजर आ सकते हैं. यानि वह अपना वजन बहुत ज्यादा कम नहीं करेंगे. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल के शो के लिए फिल्म सिटी के आठवें फ्लोर पर सेट भी बन रहा है. इसी जगह पर कपिल ने पुराने सीजन किए हैं.