scorecardresearch
 

ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!

एक बड़े झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो से किनारा कर लिया है. अब खबर है कि चंदू चायवाले और नानी ने भी बनाई शो से दूरी बना ली है. तो क्या कपिल शर्मा के बुरे दिन आ गए हैं...

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा का बुरा समय चल रहा है. उन्होंने अपने दम पर जो मुकाम हासिल किया है वो कम ही लोगों को हासिल हो पाता है. लेकिन इन दिनों उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा और इन सबके वो खुद जिम्मेदार हैं. एक के बाद एक वो कुछ ऐसा करते जा रहे हैं जो उनकी बर्बादी का कारण बन सकते हैं.

1. सुनील ग्रोवर यानी डॉक्टर गुलाटी के साथ झगड़ा
हाल ही में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ बड़ा झगड़ा हुआ है. जिसके बाद से सुनील ने शो से किनारा कर लिया है. शो देखने वाले मानते हैं कि उनके बिना यह फीका हो जाएगा. आखिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी इस शो के पॉपुलर किरदार हैं. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कपिल ने सुनील से फ्लाइट में झगड़ा किया था और उन्हें गालियां तक दीं थीं.

Advertisement

OMG! सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद सेट पर रोए कपिल शर्मा

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

2. चंदू चायवाले और नानी ने भी बनाई शो से दूरी
सुनील के साथ जब कपिल ने बदसलूकी की और उन्हें शो से निकालने की धमकी दी उस समय फ्लाइट में चंदन प्रभाकर और अली असगर भी मौजूद थे. ये दोनों ही शो में अहम रोल निभाते हैं. अगर इसी तरह कपिल अपने घमंड में चूर रहे तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है और इसका असर उनके शो और उसकी टीआरपी पर पड़ेगा.

OMG! सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद सेट पर रोए कपिल शर्मा

3. प्रीति सिमोस भी हुईं दूर
खबरों की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति ने भी कपिल के शो से दूर रहने का फैसला कर लिया है. माना जा रहा है कि कपिल के ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ तस्वीर शेयर करने और उनके साथ शादी करने की बात करने के बाद से प्रीति उनसे नाराज हैं और उन्होंने अब कपिल के शो से दूर रहने का फैसला किया है.

वैसे कुछ समय पहले तक प्रीति और कपिल के अफेयर की खबरें थी. बताया जाता है कि कलर्स से झगड़े के समय प्रीति ने उनका पूरा साथ दिया था.

Advertisement

सिद्धू का कॉमेडी शो छोड़ने से इनकार, बोले- ये लाभ का पद नहीं है

4. क्या नशे में बात कहते हैं कपिल
यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा विवादों में हैं. इससे पहले भी वो कई बार विवादों में फंस चुके हैं. कपिल ने ट्वीट कर बीएमसी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था लेकिन इसके बाद वो खुद ही फंस गए थे. बाद में खबरें आईं कि कपिल ने यह ट्वीट शराब के नशे में किया था. सुनील से उनकी लड़ाई भी नशे में हुई बताई जा रही है.

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

5. चैनल के साथ भी हुआ विवाद
कपिल शर्मा का ना केवल अपने साथियों के साथ बल्कि चैनल के साथ भी विवाद हो चुका है. कपिल पहले कलर्स चैनल के साथ काम करते थे लेकिन बाद में उनका चैनल के साथ विवाद हो गया. खबर थी कि कपिल अपने शो के लिए ज्यादा फीस मांग रहे हैं जिसके बाद यह विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि कपिल को अपना शो बंद करना पड़ा और उसके बाद सोनी चैनल पर उनका नया शो शुरू हुआ.

जानें कितनी बढ़ गई है क‍पिल शर्मा की कमाई...

कपिल के एक के बाद एक विवाद के कारण ये भी माना जा रहा है कि उन्हें अपनी लोकप्रियता पर घमंड होने लगा है जिसके चलते वो जब चाहें किसी से भी झगड़ने लगते हैं. अगर इसी तरह चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कपिल अपनी लोकप्रियता अपनी ही गलती से गंवा देंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement