scorecardresearch
 

कपिल के शो में रिक्शा लेकर आएंगे निरहुआ, खेसारी ने मचाया धमाल

सोनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा के इस एपिसोड के प्रोमो को अपलोड किया गया है

Advertisement
X
कपिल शर्मा के शो पर भोजपुरी सितारे
कपिल शर्मा के शो पर भोजपुरी सितारे

Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते भोजपुरी फिल्मों के सितारे पहुंचेंगे.  निरहुआ, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे जैसे स्टार्स कपिल शर्मा के शो पर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. कई भोजपुरी फैन्स इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें ये सभी सितारे दिखाई दे रहे हैं. सोनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा के इस एपिसोड के प्रोमो को अपलोड किया गया है.

वीडियो में कपिल शर्मा भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव से उनके नाम के बारे में पूछते हैं और उनसे कहते हैं कि क्या आपका पहले नाम शत्रुघ्न था? इस सवाल के जवाब में खेसारी ने बताया कि उनका नाम पहले शत्रुघ्न ही था, लेकिन ज्यादा बोलने की बीमारी की वजह से उनका नाम खेसारी पड़ गया.

Advertisement

View this post on Instagram

congratulations for the biggest n grand opening of #kesari @akshaykumar paji.. can’t wait to watch it,n thanks for the surprise visit with @ghuggigurpreet paji🤗 love u both 🙏 @ginnichatrath #love #friendship #gratitude 😇

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

इस दौरान खेसारी ने कपिल के साथ बात करते हुए मस्ती के मूड में नजर आए और कहा कि मुझे भी आपकी तरह बहुत बोलने की बीमारी थी. मैं कहीं भी बोलने लग जाता था, इसलिए लोगों ने मेरा नाम खेसरिया रख दिया. कपिल शर्मा ने भी इस दौरान भोजपुरी सितारो संग काफी धमाल मचाया. वहीं एक दर्शक ने भोजपुरी एक्ट्रेस के लिए एक गाना भी गाया. इस गाने के कुछ शब्दों में दर्शक ने जैसे ही आम्रपाली के साथ फ्लर्ट किया तो कपिल शर्मा ने उनकी फिरकी ली.

View this post on Instagram

Both r masters in their respective field n such a down to earth humans @remodsouza sir n #ganeshacharya sir. watch them tonight in #TheKapilSharmaShow #tkss @sonytvofficial 🤗 #comedy #dance #fun 9:30 pm 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो की रेटिंग्स में पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली है लेकिन कपिल ने बेहतरीन वापसी की है. माना जा रहा है कि इस शो के एयर होने के बाद कपिल के शो की टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. कपिल शर्मा के शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है लेकिन बीच में शो ने अपनी लय थोड़ी खोई थी जिससे शो की रेटिंग्स में फर्क देखने को मिला था. ये भी कहा जा रहा है कि कपिल इस शो के लिए सुनील ग्रोवर को भी मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement