कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते भोजपुरी फिल्मों के सितारे पहुंचेंगे. निरहुआ, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे जैसे स्टार्स कपिल शर्मा के शो पर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. कई भोजपुरी फैन्स इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें ये सभी सितारे दिखाई दे रहे हैं. सोनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा के इस एपिसोड के प्रोमो को अपलोड किया गया है.
वीडियो में कपिल शर्मा भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव से उनके नाम के बारे में पूछते हैं और उनसे कहते हैं कि क्या आपका पहले नाम शत्रुघ्न था? इस सवाल के जवाब में खेसारी ने बताया कि उनका नाम पहले शत्रुघ्न ही था, लेकिन ज्यादा बोलने की बीमारी की वजह से उनका नाम खेसारी पड़ गया.
View this post on Instagram
Yatrigan kripaya dhyaan de! Bhojpuri express aa rahi hai #TheKapilSharmaShow! Dekhna mat bhuliye iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/eG3aQSvRJw
— Sony TV (@SonyTV) April 2, 2019
इस दौरान खेसारी ने कपिल के साथ बात करते हुए मस्ती के मूड में नजर आए और कहा कि मुझे भी आपकी तरह बहुत बोलने की बीमारी थी. मैं कहीं भी बोलने लग जाता था, इसलिए लोगों ने मेरा नाम खेसरिया रख दिया. कपिल शर्मा ने भी इस दौरान भोजपुरी सितारो संग काफी धमाल मचाया. वहीं एक दर्शक ने भोजपुरी एक्ट्रेस के लिए एक गाना भी गाया. इस गाने के कुछ शब्दों में दर्शक ने जैसे ही आम्रपाली के साथ फ्लर्ट किया तो कपिल शर्मा ने उनकी फिरकी ली.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो की रेटिंग्स में पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली है लेकिन कपिल ने बेहतरीन वापसी की है. माना जा रहा है कि इस शो के एयर होने के बाद कपिल के शो की टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. कपिल शर्मा के शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है लेकिन बीच में शो ने अपनी लय थोड़ी खोई थी जिससे शो की रेटिंग्स में फर्क देखने को मिला था. ये भी कहा जा रहा है कि कपिल इस शो के लिए सुनील ग्रोवर को भी मनाने की कोशिश कर रहे हैं.