कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरन कौर से उनके निवास पर मंगलवार को मुलाकात की. कपिल ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं और इस मुलाकात के बारे में बताया. कपिल ने लिखा कि उन्होंने अमृतसर रूट के बारे में मनमोहन सिंह से बातचीत की.
उन्होंने लिखा, "शुक्रिया आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह जी इतने शानदार स्वागत-सत्कार के लिए और अमृतसर रूट के बारे में दिलों से दिलों तक की बातचीत के लिए. खास तौर से हमारे खाने और कॉलेज के बारे में बातचीत के लिए." कपिल ने लिखा कि इतने शालीन, सीधे और सज्जन राजनेता से मुलाकात करना और मैम का आशीर्वाद प्राप्त करना गौरव की बात थी.
View this post on Instagram
Advertisement
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मनमोहन सिंह के साथ कुल दो तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि कपिल ने कुछ हफ्ते पहले प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की ओपनिंग के दौरान यह मुलाकात मुंबई में की थी. कपिल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने उनके लिए ट्वीट भी किया था.
मोदी ने लिखा, "जब कपिल शर्मा किसी के ह्यूमर की तारीफ करें तो जाहिर तौर पर उस शख्स को खुश कर देता है और मैं भी वैसे ही लोगों में से हूं. शुक्रिया आपके शब्दों के लिए कपिल शर्मा."When @KapilSharmaK9 appreciates somebody's humour, it sure makes that person happy and I am no exception. :)
Thank you for the kind words Kapil. https://t.co/SHVTH6vI8p
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019
View this post on Instagram