scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब मनमोहन सिंह से मिले कपिल शर्मा, हुई ये बातें

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरन कौर से उनके निवास पर मंगलवार को मुलाकात की.

Advertisement
X
कपिल शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी के साथ
कपिल शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी के साथ

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरन कौर से उनके निवास पर मंगलवार को मुलाकात की. कपिल ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं और इस मुलाकात के बारे में बताया. कपिल ने लिखा कि उन्होंने अमृतसर रूट के बारे में मनमोहन सिंह से बातचीत की.

उन्होंने लिखा, "शुक्रिया आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह जी इतने शानदार स्वागत-सत्कार के लिए और अमृतसर रूट के बारे में दिलों से दिलों तक की बातचीत के लिए. खास तौर से हमारे खाने और कॉलेज के बारे में बातचीत के लिए." कपिल ने लिखा कि इतने शालीन, सीधे और सज्जन राजनेता से मुलाकात करना और मैम का आशीर्वाद प्राप्त करना गौरव की बात थी.

View this post on Instagram

Thank you respected @dr.manmohan_singh for the warmth, hospitality and a heart to heart conversation about our roots in Amritsar, especially about our college and food. Was an honour meeting such a humble and simple statesman like you, and receiving blessings from ma'am. Regards 🙏

Advertisement

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मनमोहन सिंह के साथ कुल दो तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि कपिल ने कुछ हफ्ते पहले प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की ओपनिंग के दौरान यह मुलाकात मुंबई में की थी. कपिल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने उनके लिए ट्वीट भी किया था.

मोदी ने लिखा, "जब कपिल शर्मा किसी के ह्यूमर की तारीफ करें तो जाहिर तौर पर उस शख्स को खुश कर देता है और मैं भी वैसे ही लोगों में से हूं. शुक्रिया आपके शब्दों के लिए कपिल शर्मा."

View this post on Instagram

Celebrations are unstoppable.. need ur blessings 🙏 #love #blessings #family #friends #delhi #reception #celebrations #gratitude @ginnichatrath ❤️😇

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

Advertisement
Advertisement