कॉमेडियन कपिल शर्मा कनाडा में पत्नी गिन्नी चतरथ संग बेबीमून पर हैं. कपिल और गिन्नी पैरेंट्स बनने वाले हैं. इन दिनों कपल आने वाली गुडन्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर कनाडा ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं. कनाडा में कपिल शर्मा की मुलाकात एक खास शख्सियत से हुई. वो हैं भारतीय उच्चायुक्त विकास स्वरुप.
कपिल ने ट्विटर पर भारतीय उच्चायुक्त विकास स्वरुप और उनकी पत्नी अपर्णा स्वरुप संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. विकास स्वरुप से मिलने की खुशी का इजहार कॉमेडियन ने ट्वीट कर किया है. उन्होंने लिखा- सम्माननीय सर, आपसे और आपकी खूबसूरत पत्नी से मुलाकात का अनुभव शानदार रहा. एक बुक लवर आपकी तरफ से कुछ नया मिलने का इंतजार कर रहा है. प्यार और सम्मान हमेशा.
Respected sir, It was a lovely meeting with you n ur your beautiful wife @aparnaswarup 😊as a book lover waiting for something new from ur side 🤗 love n regards always 🙏 https://t.co/fsu7j1LQoZ
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 30, 2019
इससे पहले कपिल ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे कनाडा के खूबसूरत शहर ब्रिटिश कोलम्बिया में गिन्नी और अपने दोस्तों संग कार राइड पर निकले थे. लेकिन तभी अचानक सड़क पर बहुत सारे पक्षी रोड क्रॉस करने लगते हैं. ये देखकर कपिल कहते हैं, जब सभी पक्षी रोड क्रॉस कर लेंगे तब हम लोग निकल पाएंगे.
इसी के साथ कपिल ने कनाडा से भारतीयों को सलाह देते हुए कहा कि ''काश ये नियम हम भी अपने देश में भी फॉलो कर सके.'' कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी पर कमबैक करने के बाद से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. उनका कॉमेडी शो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. इसके अलावा कपिल और उनके कॉमेडी शो के सितारों ने फिल्म द एंग्री बर्ड्स 2 के हिंदी वर्जन के लिए डब किया है.