Kapil Sharma Mumbai reception कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को पंजाब में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ हुई. शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे और पंजाबी सिंगर्स ने शिरकत की. कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ ने शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी. इसमें बॉलीवुड सितारे भी नजर आए.
हालांकि पार्टी में एक शख्स नहीं दिखा. जबकि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने कपिल से वादा किया था कि वे उनकी शादी के जश्न में शामिल होने जरूर आएंगे. जी हां बात अमिताभ बच्चन की हो रही है. पार्टी में वो कहीं नजर नहीं आए. अमिताभ पहले बिग बी का पार्टी में आना तय माना जा रहा था.
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के एक एपिसोड में जा कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे. सेट पर उन्होंने अमिताभ बच्चन को शादी में आने का न्योता भी दिया था.इस पर अमिताभ ने कहा था, "आपने कहा है तो जरूर आना है, बस आप सूचना दे कब की तारीख है." कपिल शर्मा ने कहा था, "सर, आप नेशनल टीवी पर प्रॉमिस कर रहे हैं, इतनी सारी ऑडियंस मौजूद है." इस पर अमिताभ ने बस इतना कहा, "अब कहा है तो जरूर आना होगा."
नहीं आने की क्या है वजह?
हालांकि वादे के बावजूद अमिताभ बच्चन शादी के किसी जश्न में दिखाई नहीं पड़े. दरअसल, बिग बी के न आने की वजह का खुलासा भी हो गया है. अमिताभ इन दिनों अपनी फिल्म 'झुंड' की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग मुंबई से बाहर है, इसकी जानकारी कई बार अमिताभ ने अपने ट्वीट में भी दी है. फिल्म को सैराट फेम निर्देशक नागराज मंजुले बना रहे हैं. माना जा रहा है कि शूटिंग की वजह से अमिताभ जश्न में शामिल नहीं हो सके.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वैसे अमिताभ बच्चन हाल ही में व्यस्तता की वजह से पोती आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन पर भी नहीं पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ ने अपनी पोती की परफॉर्मेंस को वीडियो के जरिए देखा. इस प्रोग्राम में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली पहुंचे थे.
View this post on Instagram
Triple A . . . . #AbhishekBachchan #AishwaryaRaiBachchan #aaradhyabachchan
Advertisement
बता दें न्यूलीवेड कपिल की शादी में Deepika Padukone Ranveer Singh ने जमकर डांस किया. रणवीर सिंह ने सिंगर मीका के साथ मिलकर गाना भी गाया. दीपिका-रणवीर दोनों ने ही अपनी मौजूदगी से कपिल के रिसेप्शन में चार चांद लगा दिए.