कपिल शर्मा एक बार फिर टीवी पर लौट रहे हैं. उनके 25 मार्च से शुरू हो रहे नए शो का नाम है 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'. सोनी पर आने वाले इस शो का प्रमोशन कपिल लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. जानिए इस शो की दिलचस्प बातें.
1) कपिल के इस शो में उनके पुराने साथी कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर भी नजर आएंगे. दोनों कलाकार द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट विद कपिल में रह चुके हैं. सुनील ग्रोवर के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Laut kar aaraha hai Kapil Sharma Sony Entertainment Television par, kuch alag lekar. Iss baar hasi ke alaava kuch aur bhi hai jo jayega dekar. Kya, kab aur kaise? Jaanne ke liye dekhte rahiye @SonyTV @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/F0I9w6BGnE
— Sony TV (@SonyTV) February 9, 2018
2) ये शो पूरी तरह कपिल होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि नेहा पेंडसे भी उनकी को-स्टार होगी. ऐस पहली बार होगा, जब कपिल कोई शो अकेले होस्ट नहीं करेंगे.
3) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू भी शो में नजर आ सकते हैं.
4) कपिल शर्मा के शो पर पहले मेहमान अजय देवगन होंगे, जो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेड को प्रमोट करेंगे. अजय कपिल के शो को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं. इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं.
कपिल शर्मा के नए शो का पहला प्रोमो, खुद की बेरोजगारी पर कॉमेडी पंच
5) एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कपिल शो में यम्मा यम्मा गाने के साथ दर्शकों के बीच से एंट्री करेंगे.
6) इस बार कपिल का शो सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं होगा, बल्कि ये गेम शो होगा, जिसमें विजेता को प्राइज भी दिया जाएगा.
7) द कपिल शर्मा शो में कपिल की पत्नी को रूप में नजर आने वाली सिमोना चक्रवर्ती भी इस नए शो में दिखेंगी.
8) सोनी पर आने जा रहा फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा संभवत: सुपरडांसर 2 को रिप्लेस करेगा.