जहां एक तरफ कपिल शर्मा के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं वहीं दूसरी तरफ धीरे-धीरे उन्हें टीवी इंडस्ट्री का साथ भी मिल रहा है. कृष्णा अभिषेक और शिल्पा शिंदे के बाद अब खबर है कि मशहूर टीवी कॉमेडियन भारती सिंह भी कपिल के सपोर्ट में उतरी हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कपिल की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा है कि कपिल बहुत विनम्र हैं और वो आचरण से मददगार भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि कपिल आजकल अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में विवादों से घिरे हुए हैं पर मुझे यकीन है कि कपिल सबकुछ कर सकते हैं पर बेफिजूल किसी का अपमान या किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते.
कपिल प्रकरण: जूता मारने वाला भूल गया, खाने वाले को अब तक याद है
बता दें कि असल जिंदगी में भारती और कपिल दोनों अच्छे दोस्त हैं. वो कपिल के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कुछ एपिसोड्स में काम करती हुई नजर आ चुकी हैं. हाल ही में एक जर्नलिस्ट से हुए विवाद के कारण उनकी काफी आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें दुर्व्यवहारी और घमंडी कहा जा रहा है.
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम को भी कपिल ने अपने ट्वविटर अकाउंट से फेक न्यूज फैलाने के लिए SpotboyE को गालियां दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिया था. उसके बाद कपिल ने एक ट्वीट कर बताया था कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि ये ट्वीट भी अब डिलीट हो चुका है.
जिसके खिलाफ केस किया उसने लिखी चिट्ठी- तुम्हारी मदद करने की कोशिश में कपिल
इसके अलावा उनका शो फैमेली टाइम्स विद कपिल शर्मा भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. खबरों की मानें तो कपिल शर्मा के बार-बार शो के शूट को कैंसेल करने के कारण शो के आयोजकों ने ये कदम उठाया है. शो 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.