पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिर से छोटे पर्दे पर वापसी हो गई है. सोनी एंटरटेनमेंट पर उन्होंने अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के साथ वापसी कर ली है. शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा शो को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.
सेहत से जुड़ी समस्याओं के कारण लंबा ब्रेक लेने के बाद कपिल शर्मा का मंच हंसी के ठहाके लगाने के लिए तैयार हैं. इस शो में कपिल ने पिछले शो की तुलना में कुछ अलग करने की कोशिश की है, मगर शो को दर्शकों द्वारा कुछ ज्यादा प्यार नहीं मिल रहा है.
कपिल शर्मा के पिता थे मामूली कॉन्स्टेबल, ऐसे बने कॉमेडी किंग
कई फैंस का ऐसा मानना है कि शो में कपिल शर्मा कुछ नया लाने में असफल हुए हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की तुलना में बोरिंग है.
Not matching the standard of entertainment like before. #FamilyTimeWithKapilSharma
— Shailly Sanoriya (@Ssanoriya7) March 25, 2018
First time change the channel while watching the show. Very disappointed. Old format was better.
— Devbrat Sarkar (@Dev_105) March 25, 2018
It reminds me old show 'khulja sim sim' 'The Kapil Sharma show' was a great show and this boring 😴 #FamilyTimeWithKapilSharma
— Neha Patel (@patelneha56561) March 25, 2018
जहां कपिल के पिछले शो में बड़े सेलेब्रिटी से सवाल-जवाब होते थे जिसमें लोगों को मजा आता था. इस नए शो में गेम खिलाए जाते हैं और गिफ्ट दिए जाते हैं. लोगों का ये भी मानना है कि कपिल शो में कोई खास क्रिएटिविटी लाने में भी नाकामयाब रहे हैं. लोगों की मानें तो कपिल के पुराने शो ज्यादा एंटरटेनिंग थे. कई लोगों ने तो शो कि तुलना एक पुराने शो खुल जा सिम-सिम से भी कर डाली.
सुनील से लड़ाई, नशे में पीएम को ट्वीट- ये हैं कपिल के 12 विवाद
शो की टाइमिंग शाम को 8 बजे की रखी गई है. शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने शिरकत की. वो अपनी फिल्म रेड के प्रमोशन के सिलसिले से पहुंचे थे.