scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के नए शो का पहला प्रोमो, खुद की बेरोजगारी पर कॉमेडी पंच

कुछ महीनों से टीवी पर कपिल शर्मा का शो मिस करने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कपिल टीवी पर धमाकेदार वापसी करने तैयार हैं. उनके नए शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी हुआ है. सोनी की ओर से ट्विटर पर जारी प्रोमो में कपिल अपने पुराने मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कुछ महीनों से टीवी पर कपिल शर्मा का शो मिस करने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कपिल टीवी पर धमाकेदार वापसी करने तैयार हैं. उनके नए शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी हुआ है. सोनी की ओर से ट्विटर पर जारी प्रोमो में कपिल अपने पुराने मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड ने सुनील ग्रोवर को किया ट्वीट, कहा- शो में वापस आ जाओ

क्या है प्रोमो में ?

प्रोमो में कपिल अपने ब्रेक को बेरोजगारी की तरह पेश करते हुए संवाद बोल रहे हैं. इसमें वो एक ऑटो ड्राइवर को सोनी टीवी के ऑफिस में छोड़ने के लिए कहते हैं. लेकिन ऑटो वाला मना कर देता है और पिछला बकाया मांगता है. कपिल कहते हैं कि वो उसके पूरे पैसे दे देंगें, लेकिन ऑटो वाला नहीं मानता है और कहता है कहां से दोगे, तुम तो बेरोजगार हो. तभी कपिल को सोनी टीवी से फोन पर बुलावा आ जाता है और फिर ऑटो वाला हाथ मलते रह जाता है.

Advertisement

प्रोमो में कपिल टीवी पर वापिस लौटने का ऐलान करते नजर आते हैं.

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर गेस्ट बनकर पहुंचे कपिल, हुए भावुक

बता दें कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई. अब नए प्रोमो में कपिल काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं.

क्या है कपिल का नया प्रोजेक्ट?

इससे पहले खबरें आई थीं कि कपिल नए प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग शुरू कर चुके हैं. कहा यह भी गया कि इसमें उनके कई पुराने साथी भी नजर आएंगे. पर कपिल का नया टीवी प्रोजेक्ट क्या है और इसमें उनके साथ कौन-कौन कलाकार हैं अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. कपिल को दोबारा टीवी पर देखना दिलचस्प होगा.

देखें प्रोमो:

Advertisement
Advertisement