scorecardresearch
 

सैफ अली खान के बेटे संग कपिल शर्मा की सेल्फी, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर

फोटो में कपिल सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग नजर आ रहे हैं.फोटो काफी पुरानी लग रही है. क्योंकि इब्राहिम तस्वीर में काफी छोटे दिख रहे हैं. वहीं बैकग्रांउड देख लग रहा है कि तस्वीर कपिल शर्मा शो के पुराने सेट की है.

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान संग कपिल शर्मा
इब्राहिम अली खान संग कपिल शर्मा

Advertisement

लॉकडाउन के कारण कपिल शर्मा शो की शूटिंग बंद है. टीवी पर पुराने एपिसोड्स दिखाए जा रहे हैं. कपिल शर्मा के फैंस उन्हें बेशक मिस कर रहे हैं. इसी बीच कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में कपिल सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग नजर आ रहे हैं.

फोटो काफी पुरानी लग रही है. क्योंकि इब्राहिम तस्वीर में काफी छोटे दिख रहे हैं. वहीं बैकग्रांउड देख लग रहा है कि तस्वीर कपिल शर्मा शो के पुराने सेट की है. सैफ अली खान कपिल शर्मा के शो पर कई बार पहुंचे हैं. तो ये हो सकता है कि इब्राहिम भी कभी उनके साथ गए हो. खैर, कपिल और इब्राहिम की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में इब्राहिम काफी क्यूट लग रहे हैं.

Advertisement

कैसे तैयार हुई थी भीष्म पितामह की बाणों की शय्या, क्या असल में शरीर में आई थीं चोटें?

एकता कपूर ने स्मृति ईरानी संग शेयर की पुरानी फोटो, मंत्री बोलीं- पतले हुआ करते थे कुछ लोग

क्या घर पर शूट होगा कपिल का शो?

कपिल के शो की बात करें तो हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग बिना ऑडियंस के घर से की जाएगी. लेकिन एक्टर कीकू शारदा ने इन खबरों को नकार दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कीकू ने कहा, "मुझे इस तरह की किसी भी चीज के बारे में बताया नहीं किया गया है. मुझे नहीं लगता कि इस तरह का कुछ भी होने जा रहा है. देश में अब स्थिति खराब है और हमें केवल लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा."

इन दिनों कपिल घर पर अपनी बेटी अनायरा के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंन बेटी संग नवरात्रि की पूजा भी की थी. सोशल मीडिया पर कपिल की बेटी तस्वीर खूब वायरल हुई थी.

Advertisement
Advertisement