scorecardresearch
 

इस फिल्म में कपिल शर्मा बने थे नाना पाटेकर के नौकर...

क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा ने नाना पाटेकर की फिल्म में नौकर का किरदार निभाया था...

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा के ज्यादातर फैन्स को ये पता है कि बॉलीवुड फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से कपिल का डेब्यू हुआ है. पर शायद आप ये ना जानते हो कि कपिल इससे पहले बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक कपिल शर्मा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत नाना पाटेकर, जेनेलिया डिसूजा और हरमन बवेजा स्टारर फिल्म से की थी. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया और डायरेक्ट किया अनीस बज्मी ने. इस फिल्म को 2008 में पेश किया गया था. फिल्म का नाम 'इट्स माय लाइफ' रखा गया. आपको बता दें कि इस फिल्म में कपिल ने नाना पाटेकर के नौकर का किरदार निभाया था.
कपिल शर्मा के शो पर लौट सकते हैं सुनील ग्रोवर, 7 अप्रैल से होगी शूटिंग!

यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है. अब ऐसा सुनने में है कि श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के बाद यह फिल्म थिएटर्स में लगेगी. 

Advertisement


206 फीसदी बढ़ी कपिल शर्मा की कमाई, कैसे हो रही नोटों की बरसात

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. फिलहाल शूटिंग राजस्‍‍थान के जंगलों में चल रही है. इसकी जानकारी खुद कपिल ने ट्वीट करके दी. बता दें कि कपिल ने सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद ट्विटर से दूरी बना ली थी, लेकिन अब वो दोबारा एक्टिव हो गए हैं.

कपिल को पहला ब्रेक 2006 में आए टीवी शो 'हंसदे हंसदे रवो' से मिला. 2007 में टेलिकास्ट हुए 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3' को जीतकर वे लाइमलाइट में आए. इस शो से प्राइज मनी के रूप में उन्हें 10 लाख रुपए मिले थे, इस रकम से उन्होंने बहन की शादी धूमधाम से की थी. इसके बाद कपिल 'कॉमेडी सर्कस', 'झलक दिखला जा' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे कई शोज में नजर आए. फिलहाल वे सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर रहे हैं. होस्ट के साथ-साथ वे बॉलीवुड फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में लीड रोल निभा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement