scorecardresearch
 

बेबीमून पर गिटार बजाते दिखे कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ को यूं रख रहे खुश

कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा में अपनी पत्नी संग बेबीमून एन्जॉय कर रहे हैं. बेबीमून पर कपलि पत्नी का बेहद ख्याल रख रहे हैं. अब कपिल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो गिटार बजाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
पत्नी संग कपिल शर्मा (कपिल शर्मा की शादी की तस्वीर)
पत्नी संग कपिल शर्मा (कपिल शर्मा की शादी की तस्वीर)

Advertisement

कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा'' के होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा में अपनी पत्नी संग बेबीमून एन्जॉय कर रहे हैं. बेबीमून पर कपिल पत्नी का बेहद ख्याल रख रहे हैं. उन्हें पैम्पर कर रहे हैं. अब कपिल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा-  "it’s not tuned but still love it’s tone ???? #guitar #music#musiclovers #vancouver#britishcolumbia ❤️".

गिटार बजाकर कपिल गिन्नी को एंटरटेन कर रहे हैं. इसी के साथ कपिल ने एक और तस्वीर भी शेयर की है. फोटो में कपिल का अलग ही स्वैग देखने को मिलता है. वो रोड पर वॉक करते हुए दिख रहे हैं. एक गाड़ी उनके साइड में पार्क है. इसके अलावा कुछ समय पहले ही कपिल ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कुछ पक्षी एक साथ सड़क पार कर रहे थे. ये देखकर कपिल कहते हैं, जब सभी पक्षी रोड क्रॉस कर लेंगे तब हम लोग निकल पाएंगे. काश ये नियम हम अपने देश में भी फॉलो कर सके.

Advertisement

View this post on Instagram

it’s not tuned but still love it’s tone 😍 #guitar #music #musiclovers #vancouver #britishcolumbia ❤️

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपिल ने गिन्नी से साल 2018 में शादी की. दोनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. 25 जुलाई से दोनों छुट्टियों पर हैं और जल्द ही वापस आने वाले हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. वो दिसंबर में बेबी को जन्म दे सकती हैं.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा शो काफी सक्सेसफुल जा रहा है और इसे दर्शकों के अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. इसके अलावा कपिल और उनके कॉमेडी शो के सितारों ने फिल्म द एंग्री बर्ड्स 2 के हिंदी वर्जन के लिए डब किया है.

Advertisement
Advertisement