scorecardresearch
 

1.25 करोड़ रुपये में CCL को होस्ट करेंगे कपिल शर्मा!

कॉमेडियन कपिल शर्मा की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपनी एंकरिंग से सबको गुदगुदाने वाले कपिल अब सोहेल खान के सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) के अगले सीजन में एक्स्ट्रा इनिंग्स को होस्ट करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपनी एंकरिंग से सबको गुदगुदाने वाले कपिल अब सोहेल खान के 'सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग' (CCL) के अगले सीजन में एक्स्ट्रा इनिंग्स को होस्ट करते नजर आएंगे. स्टार कॉमेडियन ने इन मैचों की होस्टिंग के लिए 1.25 करोड़ रुपये मांगे हैं.

Advertisement

एक सूत्र के मुताबिक, 'कपिल बहुत लोकप्रिय हैं और आज के समय में सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं.' मुंबई में 25 जनवरी को सीसीएल शुरू होगा और इसकी ओपनिंग सेरेमनी पर योयो हनी सिंह भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.

इन मैचों में रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, अरमान कोहली, समीर कोच्चर, अली जफर और जायद खान खेलते नजर आएंगे. अब देखना ये है कि कपिल एक्स्ट्रा इनिंग्स की होस्टिंग में अपनी कॉमेडी के कैसे 'शॉट्स' जड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement