जल्द अपना टीवी शो लेकर आ रहे कपिल शर्मा शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्थित मां बगलामुखी के दरबार दर्शन के लिए पहुंचे. जानकारी के अनुसार, यहां उन्होंने विशेष पूजा-अचर्ना कराई.
कपिल शर्मा के आने की जानकारी मिलते ही उनके फैन्स मंदिर परिसर में उमड़ पड़े. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रही. बताया गया कि कपिल शर्मा ने मां बगलामुखी के दरबार में हवन करवाया है. हवन की जगह की सभी लाइट्स बंद की गई थीं. बाद में वह चिंतपूर्णी मंदिर में गए. वहां से कपिल सीधे अमृतसर रवाना हो गए.
गौरतलब है कि बगलामुखी मंदिर में हवन का विशेष महत्व है. मां को शत्रु नाशनी के नाम से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां हवन करवाने से सभी रुके काम पूरे हो जाते हैं.
हाल ही में कपिल ने टि्वटर पर अपने फैन्स को बताया था कि वे जल्द छोटे परदे पर लौट रहे हैं. कपिल ने लिखा था- जल्द वापस आ रहा हूं. वे सोनी टीवी पर अपना पॉपुलर रहा द कपिल शर्मा शो ला रहे हैं. शायद इसकी सफलता के लिए आशीर्वाद लेने वे नवरात्र में मां की शरण में पहुंचे हैं.