scorecardresearch
 

अंजानी शादी में पहुंच गए थे कपिल शर्मा, पकड़े जाने पर करना पड़ा था डांस

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अगले महीने, गिन्नी से शादी करेंगे. पर्सनल लाइफ में सेटल होने के साथ साथ वे टीवी पर कमबैक भी करने वाले हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
कपिल शर्मा और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Advertisement

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अगले महीने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में वे इंडियन आइडल-10 के सेट पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों का एक अनोखा खुलासा किया.

कपिल ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वे दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ शादियों में घुस जाया करते थे. बकौल कपिल, "हमारे कॉलेज के दिनों के दौरान मेरे दोस्त और मैं अक्सर शादियों में खाना खाने जाया करते थे. एक बार हमें एक अंकल ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मेरे दोस्त ने एक कहानी बनाई और कहा कि हमारे कॉलेज की मेस में खाना खत्म हो गया है और हमारे पास खाने को कुछ नहीं है."

उन्होंने कहा, "हालांकि हमने उस वक्त खाना खाया हुआ था और अंकल ने हमारे ऊपर खाना खाने और नाचने के लिए जोर डाला. हमने दो बार खाना खा लिया और उसके बाद नाचे भी. यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता."

Advertisement

कपिल की शादी में चंद दिन ही बचे हैं. ये शादी जालंधर में पंजाबी परंपरा के मुताबिक होगी. कपिल ने हाल ही में शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस बीच एक इंटरव्यू में गिन्नी ने कपिल के साथ अपनी रोमांटिक कहानी साझा की. 

डीएनए से बातचीत में गिन्नी ने कहा था, "मैं तो कपिल को कॉलेज के दिनों से जानती हूं. फीलिंग्स की बात करूं तो वो कॉलेज के दिनों में ही आ गई थी. कॉलेज में कपिल के लिए मैं हमेशा खाना बनाकर ले जाती थी. कपिल मुझे नाराज होने पर भी आसानी से मना लेते हैं. वो परिवार के साथ रहने वाले इंसान हैं. जिस तरह कपिल अपनी मां और बहन का ख्याल रखते हैं, यही सबसे अच्छी चीज मुझे लगती है."

Advertisement
Advertisement