मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन के बाद कॉमेडी शो में बिजी हैं. उनके शो में सेलेब्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से खोलते हैं. एक एपिसोड में कपिल शर्मा ने अपनी शादी के दौरान का अजीबोगरीब वाकया शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया है उनकी शादी में एक शराबी शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की कोशिश की. ऐसी हरकत देखकर उन्हें काफी गुस्सा आया था.
दरअसल, कपिल ने अपने शो सुपर डांसर: चैप्टर 3 के जजों (शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर) को पिछले एपिसोड में इनवाइट किया था. इस दौरान कपिल ने अपने साथ हुए वाकये का जिक्र किया. बकौल कपिल- ''मेरी शादी में एक शख्स था, जिसे मैं नहीं जानता था. उसने शराब पी रखी थी. वो मेरे करीब आने की कोशिश कर रहा था. उसने कई बार मेरी गर्दन पर मुझे कांटने की कोशिश की. मुझे उस शख्स की हरकत पर तेज गुस्सा आया. फिर मैंने उसे अपने पास से भगाया.''
View this post on Instagram
कपिल का कहना है कि उनकी शादी में आया ये शख्स कौन था इसके बारे में उन्हें आजतक पता नहीं चला है. कपिल शर्मा ने पिछले साल 12-13 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. शादी के बाद कपिल ने तीन रिसेप्शन दिए थे. अमृतसर में ग्रैंड वेडिंग के बाद कपिल ने टीवी पर वापसी की है.
View this post on Instagram
उनका कॉमेडी शो बार्क रेटिंग में अच्छी रैंकिंग पर है. सीरियल को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. द कपिल शर्मा शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिछले एक एपिसोड में सलमान खान ने शो में अपनी भाईयों और पिता सलीम खान के साथ शिरकत की थी. ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा था.