महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री आवास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सोनम कपूर, जैकी श्रॉफ, कपिल शर्मा शामिल हैं. कपिल ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कपिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. तस्वीर में कपिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी, आप से मिलकर और आपके विचार सुन कर बहुत अच्छा लगा. आप के कुशल नेतृत्व में हमारा देश नई-नई ऊंचाइयों को छूता रहे और आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है. जय हिंद.''
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आप से मिल कर और आपके विचार सुन कर बहुत अच्छा लगा। आप के कुशल नेतृत्व में हमारा देश नयीं नयीं ऊँचाइयों को छूता रहे और आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है! जय हिंद 🙏 pic.twitter.com/u3KdYmmOWH
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 19, 2019
Thank u @narendramodi for hosting us & having such an open discussion on #ChangeWithin & the role artistes can play in spreading awareness of the msgs of The Mahatma. Also the idea of a University of Cinema is extremely opportune! pic.twitter.com/kWRbNk3xzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2019
इस खास मौके पर लगभग सभी सितारों ने पीएम मोदी के साथ जमकर सेल्फी ली और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. शाहरुख खान ट्विटर अकाउंट पर पीएम के साथ फोटो साझा की. इस तस्वीर में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं. कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा कि धन्यवाद नरेंद्र मोदी हमें होस्ट करने के लिए और चेंज विदिन के मंच से एक ओपन डिस्कशन के लिए जिसके सहारे इस पर भी चर्चा हुई कि कैसे आर्टिस्ट्स महात्मा गांधी के मेसेज को दुनिया में फैलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ सिनेमा का आयडिया भी बेहतरीन है.
इसके अलावा आमिर खान ने कहा, 'बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की सोच रखने पर मैं पीएम मोदी की सराहना करना चाहता हूं. रचनात्मक लोगों के रूप में बहुत कुछ है, जो हम कर सकते हैं. मैं पीएम को आश्वस्त करता हूं कि हम इस पर ज्यादा फोकस करेंगे.'