scorecardresearch
 

6 महीने में पहली बार क्लीन शेव हुए कपिल शर्मा, शेयर किया न्यू लुक

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. कपिल ने इस तस्वीर के सहारे अपने फैंस को ये भी बताया कि वे 6 महीने में पहली बार क्लीन शेव हुए हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

सुनील ग्रोवर के साथ विवाद के बाद कपिल शर्मा की लाइफ का काफी समय डिप्रेशन में बीता. उनकी एक पत्रकार से लड़ाई भी हुई और लंबे समय तक वे परेशान रहे. हालांकि पिछले कुछ समय से उनके लिए चीज़ें काफी बदली हैं. कपिल शादी कर चुके हैं, उनका नया शो अच्छा चल रहा है और वे अपनी सेहत पर भी काफी ध्यान दे रहे है.

हाल ही में कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. कपिल ने इस तस्वीर के सहारे अपने फैंस को ये भी बताया कि वे 6 महीने में पहली बार क्लीन शेव हुए हैं. कपिल ने दिसंबर 2018 में गिन्नी के साथ शादी रचाई थी. कपिल ने साफ किया था कि गिन्नी के लाइफ में आने के बाद से उनकी जिंदगी में स्थिरता आई  है और वे काफी खुश हैं. गौरतलब है कि कपिल की वाइफ गिन्नी प्रेग्नेंट भी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#smile makes you more #lively what you say ? 🙄 #work #actorslife #shooting #happiness 😍❤️😊 (clean shave after 6 months 🙈).

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा अपने कॉमेडी प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' से काफी चर्चा बटोर रहे हैं. इस शो का प्रोडक्शन सलमान खान ने किया है. सलमान अपने पिता सलीम खान और भाइयों के साथ शो में दस्तक भी दे चुके हैं. उस एपिसोड को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा कपिल बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं.

कपिल 'किस किस को प्यार करूं', 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. वहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मलयालम रोमांटिक-कॉमेडी टू कंट्रीज के हिंदी रीमेक के लिए कपिल को अप्रोच किया गया है. हालांकि, कपिल की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

इसके अलावा ये भी खबर थी कि कपिल जल्द ही अपनी पत्नी के साथ कनाडा रवाना होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल अगले 10 दिनों के लिए अपनी पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा जाने वाले हैं. गौरतलब है कि कपिल की वाइफ 3-4 महीनों से प्रेग्नेंट हैं और यही कारण है कि अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए उन्होंने छुट्टियां लेने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement