कपिल शर्मा की जिंदगी लगता है अब वापिस पटरी पर आ रही है. कपिल ना सिर्फ अपने नए शो की तैयारी में जुटे हैं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी खुश नजर आ रहे हैं. कपिल की इस खुशी की एक खास वजह भी है. वजह है उनका खास दोस्त चीकू जिनकी एंट्री हाल ही में कपिल के जिंदगी में हुई है.
हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं कपिल शर्मा, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट?
चीकू दरअसल कपिल शर्मा का नया पेट डॉग है जिसकी तस्वीर कपिल ने ट्विटर पर शेयर की है. फरबॉल जैसा नजर आने वाला कपिल का ये पेट डॉग शिट्जू ब्रीड का है. कपिल ने अपने पेट चीकू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे नए दोस्त चीकू से मिलिए.'
Meet "cheeku" 🐶 .. my new friend.. #shitzu pic.twitter.com/hA8qrX3nuQ
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 9, 2018
खबरों की मानें तो कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले ही अपने पुराने पालतू कुत्ते जंजीर को खोया था. 9 साल के इस लेबराडोर की पिछले महीने ही मौत हो गई थी. कपिल अपने पेट जंजीर से बेहद प्यार करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्सनल लाइफ में पेरशानी के दौर में जब कपिल अकेले थे तब वह खुद को शराब की बोतल और अपने कुत्ते जंजीर के साथ कमरे में बंद कर लिया करते थे. कपिल ने जंजीर को अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के दौरान गोद लिया था. कपिल को कई बार इस शो के सेट पर पेट डॉग जंजीर के साथ देखा भी गया था.
कपिल शर्मा ने दिया धोखा, वादे के बावजूद एजेंडा आजतक में नहीं आए
शायद जंजीर के बाद कपिल को अपने पेट डॉग की कमी खूब खलने लगी थी और इसलिए उन्होंने अपने नए पेट डॉग चीकू को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया. चीकू की कंपनी को एंजॉय कर रहे कपिल के आने वाले शो में चीकू को देखने का इंतजार रहेगा.