द कपिल शर्मा शो का दूसरा संस्करण काफी सफल साबित हुआ है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शादी के बाद कपिल की किस्मत फिर से चमकती नजर आ रही है. इस बार के शो का निर्माण सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी कर रही है. शो के दौरान कपिल शर्मा अपनी बीवी का जिक्र भी लाते रहते हैं. शो के पिछले एपिसोड में उन्होंने ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया शेयर किया.
कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे उनके साथ अक्सर ऐसा होता है कि वे अपने दोस्तों और करीबियों की बर्थडे और डेथ एनिवर्सरी भूल जाते हैं. मगर ऐसे में उनकी पत्नी को ये सारी बातें याद रहती हैं और वे उन्हें इसकी जानकारी देती रहती हैं. गिन्नी उन्हें सभी जरूरी डेट्स बताती रहती हैं. कपिल उन्हें अपना रिमाइंडर क्लॉक मानते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी माना की हर एक महिला का दिमाग काफी शार्प होता है.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा के पिछले शो में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने शिरकत की. सोनू निगम के बाद अब रविवार के शो में जंगली फिल्म के एक्टर विद्युत जामवाल शामिल होंगे. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले से वे इस शो का हिस्सा होंगे. विद्युत जामवाल इंडस्ट्री में खतरनाक एक्शन सीन्स करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा विद्युत, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के जबरदस्त फैन हैं.
View this post on Instagram
जंगली मूवी की बात करें तो इस फिल्म के जरिए 40 साल बाद किसी भारतीय फिल्म में असली जानवरों के साथ शूटिंग होते हुए दिखाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन, द मास्क जैसी फिल्म बना चुके अमेरिकन फिल्म निर्देशक चक रुसेल कर रहे हैं. जंगली में विद्युत जामवाल के अलावा, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत समेत कई कलाकार होंगे.