scorecardresearch
 

कपिल ने बताया क्यों 'रिमाइंडर क्लॉक' हैं उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ

द कपिल शर्मा शो से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी की है. हाल ही में शो के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो का दूसरा संस्करण काफी सफल साबित हुआ है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शादी के बाद कपिल की किस्मत फिर से चमकती नजर आ रही है. इस बार के शो का निर्माण सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी कर रही है. शो के दौरान कपिल शर्मा अपनी बीवी का जिक्र भी लाते रहते हैं. शो के पिछले एपिसोड में उन्होंने ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया शेयर किया.

कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे उनके साथ अक्सर ऐसा होता है कि वे अपने दोस्तों और करीबियों की बर्थडे और डेथ एनिवर्सरी भूल जाते हैं. मगर ऐसे में उनकी पत्नी को ये सारी बातें याद रहती हैं और वे उन्हें इसकी जानकारी देती रहती हैं. गिन्नी उन्हें सभी जरूरी डेट्स बताती रहती हैं. कपिल उन्हें अपना रिमाइंडर क्लॉक मानते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी माना की हर एक महिला का दिमाग काफी शार्प होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

congratulations for the biggest n grand opening of #kesari @akshaykumar paji.. can’t wait to watch it,n thanks for the surprise visit with @ghuggigurpreet paji🤗 love u both 🙏 @ginnichatrath #love #friendship #gratitude 😇

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Don’t miss the biggest #Bollywood party of #TheKapilSharmaShow 🤗 #BollywoodStars #comedy @bharti_lalli @krushna30 @chandanprabhakar @rajivthakur007 @rochellerao @poojabanerjeee tonight 9:30 pm @sonytvofficial

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल शर्मा के पिछले शो में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने शिरकत की. सोनू निगम के बाद अब रविवार के शो में जंगली फिल्म के एक्टर विद्युत जामवाल शामिल होंगे. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले से वे इस शो का हिस्सा होंगे. विद्युत जामवाल इंडस्ट्री में खतरनाक एक्शन सीन्स करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा विद्युत, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के जबरदस्त फैन हैं.

जंगली मूवी की बात करें तो इस फिल्म के जरिए 40 साल बाद किसी भारतीय फिल्म में असली जानवरों के साथ शूटिंग होते हुए दिखाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन, द मास्क जैसी फिल्म बना चुके अमेरिकन फिल्म निर्देशक चक रुसेल कर रहे हैं. जंगली में विद्युत जामवाल के अलावा, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत समेत कई कलाकार होंगे.

Advertisement
Advertisement