कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कि स्टार कास्ट शिरकत करेगी. इसमें अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव शामिल हैं. शो के दौरान अनिल और सोनम ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. जब सोनम से कपिल ने पूछा कि घर में सबसे ज्यादा तंग कौन करता है तो अनिल कपूर ने जवाब दिया तेरी मम्मी और कौन?
कृष्णा अभिषेक ने अनिल कपूर की एनर्जी और लुक की तारीफ की. उन्होंने कहा आप ससुराल जाते होगे तो पूछते होंगे खुशीखबरी कब दे रहे हो? शो में अनिल और सोनम ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें की. दोनों ने बताया कि उनके घर के सदस्यों के बीच किस तरह की बॉन्डिंग है.
शो में राजकुमार राव वी सर्प्राइज एंट्री भी हुई. बता दें कि इस फिल्म में काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी देखने को मिलेगी. उससे पहले दोनों को कपिल के शो में देखना प्रशंसकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
Find out what Sapna has to say about the still very young and very dashing, @AnilKapoor! Tonight on #TheKapilSharmaShow, at 9:30 PM. @sonamakapoor @iam_juhi @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/KsOnQDALWC
— Sony TV (@SonyTV) January 27, 2019
Ho gaya hai humari Titli Yadav ke saath ek siyappa! Jaaniye unki mazedaar kahaani Anil Kapoor, Sonam Kapoor aur Juhi Chawla ke saath #TheKapilSharmaShow mein, aaj raat 9:30 baje. pic.twitter.com/JmC30kmM3P
— Sony TV (@SonyTV) January 27, 2019
What do you think is Juhi Chawla’s hidden talent?
a. Singing
b. Mimicking
c. Cracking jokes
Find out her forte tonight on #TheKapilSharmaShow at 9:30 PM. pic.twitter.com/WZEPyvNzxY
— Sony TV (@SonyTV) January 27, 2019
बता दें कि कपिल शर्मा शो में ये वीकेंड देशभक्ति के नाम रहा. शनिवार के एपिसोड में किसी फिल्म स्टार के बजाय इंडियन आइडल के फाइनिस्ट ने शिरकत की. साथ ही शो के जज विशाल डडलानी और सिंगर जावेद अली भी पहुंचे. इस दौरान कलाकारों ने अपनी गायकी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.
इस कड़ी में कीकू शारदा ने भी मजाकिया अंदाज में सलमान खान की फिल्म का गाना गाया. उन्होंने इसके पीछे लॉजिक दिया कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर हैं, यदि उनकी फिल्म का गाना जाएंगे तो इस शो में टिके रहेंगे. बता दें कि सलमान कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. वे अपने पिता और भाई के साथ शो पर शिरकत कर चुके हैं.